सांसद आदित्य यादव ने दरगाह मीरा साहब वली पर चढ़ाई चादर मांगी देश में अमनो अमान की दुआ*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़)बताते चलें की बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव ने सहसवान पहुंचकर दरगाह मीरा साहब वली पर चादर चढ़ाई साथ में उनके सहसवान सपा विधायक बृजेश यादव भी मौजूद रहे दरगाह पर चादर चढ़ाने के साथ देश और दुनिया के लिए अमनों अमान की दुआ मांगी दरगाह सचिव इशरत कादरी की मौजूदगी में नायबेइ सज्जादा हिलाल मियां कादरी दरगाह चमनपुरा शरीफ ने दुआ कराई इसके बाद सपा सांसद दरगाह के ग्राउंड में लोगों से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जो मोहब्बत इस बदायूं में मुझे मिली है मैं उसका बदला नहीं चुका सकता सांसद आदित्य यादव ने कहा की मेरा पहला चुनाव था इससे पहले मैं चुनाव लड़ाए हैं लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि जैसा इस भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन ने जिस तरीके से गुंडई की और हमारे लोगों को वोट नहीं डालने दिए गए लेकिन मैं उन सभी माता और बहनों को धन्यवाद देता हूं जिन्हें चार-चार बार लौटाया गया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह वोट डालकर ही रही उन सभी की मेहनत और मोहब्बत और दुआओं की वजह से मैं इस जिले का सांसद बना मैं सभी का एक बार फिर से बहुत शुक्रिया अदा करता हूं और धन्यवाद देता हूं इस जिले की जनता को जिसने प्रशासन के लाठी डंडे खाए और हिम्मत नहीं हारी और मुझे सांसद बना कर भेजा सपा विधायक बृजेश यादव ने भी अपने विचार रखें उन्होंने भी सभी का शुक्रिया अदा किया इस दौरान दरगाह सचिव इशरत कादरी, ग्यासुद्दीन उर्फ गुड्डू प्यारे मियां मेंबर बासित अली हिलाल मियां, जाकिर मेंबर, शादाब मेंबर, निम्मू मेंबर, बबलू तथा सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।