पुलिस अफसरों ने मातहतों संग किया योगाभ्यास : बरेली में एसएसपी के भव्य प्रोग्राम में पहुंचे एडीजी व डीआईजी ! पुलिस लाइन ग्राउंड में बेहतर हेल्थ को योग जरूरी जैसे स्लोगन हुए सार्थक

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। प्रदेशभर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना। पुलिस महकमे ने खास तौर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जनपद बरेली में रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य समारोह सहित योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने विभिन्न योगासनों पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, उष्ट्रासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योगों का अभ्यास किया। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी के विशाखापट्टनम से सीधे प्रसारित प्रोग्राम को भी अधिकारियों,कर्मचारियों ने देखा। मुख्य अतिथि एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही मानसिक शांति और अनुशासन को योग बढ़ावा देता है। पुलिस कर्मी जो अक्सर तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं, उनके लिए योग अमूल्य उपहार है। विशिष्ट अतिथि डीआईजी बरेली मंडल अजय साहनी ने योग को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। पूरे विश्व को योग भारत की देन है। अपने दैनिक जीवन में योग अपनाकर हम स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जी सकते हैं। योग प्रोग्राम संयोजक एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार जताया। अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस कर्मियों का बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन हमारी प्राथमिकता है। योग के जरिये हम पुलिस कर्मियों को स्वस्थ रख सकते हैं। समाज में भी सकारात्मकता का संदेश फैला सकते हैं। योगाभ्यास प्रोग्राम में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी सॉउथ अंशिका वर्मा, एसपी नार्थ मुकेश मिश्रा, एसपी ट्रेफिक अकमल खान, एसपी क्राइम मनीष सोनकर आदि मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।