नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

हाई स्कूल परीक्षा में नदीम खान की बेटी ज़ैनब खान ने 92.40% अंक लाकर मुंबई में किया सहसवान का नाम रोशन

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०ई०न्यूज) बताते चले सहसवान के मोहल्ला काजी से ताल्लुक रखने वाले मरहूम हाजी इब्राहिम की पोती जैनब खान ने अंजुमन ए इस्लाम बेगम शरीफा कलसेकर गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई महाराष्ट्र हाई स्कूल परीक्षा में 92.40% अंक लाकर अपने स्कूल में टॉप किया और एक बार फिर सहसवान का नाम मुंबई में रोशन कर दिया आपको बता दें हाजी इब्राहिम जो की मोहल्ला काजी सहसवान रहने वाले थे काफी समय से परिवार के साथ मुंबई में चले गए थे जहां पर उन्होंने पर्स का काम शुरू किया जिसमें अलग ही एक पहचान बनाई आज भी वो हाजी इब्राहिम पर्स वालों के नाम से जाने जाते है लेकिन उन्होंने कभी भी अपने वतन सहसवान से दूरी नहीं बनाई और वह बराबर यहां आना-जाना करते रहे। आपको बता दें अभी पीछे करोना काल के समय में मुंबई में उनकी मौत हो गई और वह दुनिया को अलविदा कह गए। आपको बता दें आज उनकी पोती जैनब खान पुत्री नदीम खान ने 92.40% नंबर लाकर स्कूल टॉप किया है जैसे ही जैनब के टॉप करने की खबर परिवार को मिली परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई । बच्ची को की टॉप करने की खबर फैलते ही उनके घर आकर बधाई देने वालों का तांता लग गया था तथा उनके अजीज रिश्तेदार भी फोन पर उन्हें बधाइयां देने लगे।

whatsapp whatsapp