डॉ एम०पी० सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी बिल्सी में टेबलेट वितरण समारोह में एसडीएम बिल्सी व पत्रकार सैयद तुफैल अहमद ने बांटे टेबलेट

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)बिल्सी बताते चलें दिनांक 24.4.2025 को डॉ एम०पी० सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बिल्सी रिपूदमन सिंह व वरिष्ठ पत्रकार सैयद तुफैल अहमद के द्वारा बच्चों को टैबलेट वितरण किए गए टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और खुशी का माहौल छा गया उप जिलाधिकारी रिपु दमन सिंह ने कहा की सरकार की योजना के अनुरूप बच्चों को इसका सदुपयोग करना चाहिए और बच्चे एजुकेशन में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें इसलिए सरकार द्वारा यह टैबलेट बांटे जा रहे हैं बच्चे इसका सही प्रयोग करें और एजुकेशन में अपना नाम रोशन करें डॉ एम०पी० सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने बच्चों से कहा यह टैबलेट आपको पढ़ाई में आगे बढ़ने का काम करेगा इसकी सपोर्ट से आप औरअच्छी शिक्षा पा सकते हैं उन्होंने कहा आप मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपना लक्ष्य हासिल करें दुनिया में शिक्षा के अलावा तरक्की का और कोई रास्ता नहीं है पत्रकार सैयद तुफैल अहमद ने कहा आज बहुत खुशी का दिन है आपके हाथों में जो टैबलेट दिख रहें है मुझे उम्मीद है कि आप इसका सदुपयोग करके आगे बढ़ेंगे और एक मुकाम हासिल करेंगे टैबलेट पाने वाले छात्र अचल माहेश्वरी, अनिल कुमार, अरमान अली, अंकित बाबू, गौरव कुमार, मोहम्मद शुजा, सलाउद्दीन, ओमवीर, मोहित महेश्वरी, सहित कुल 52 छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए इस दौरान उप जिलाधिकारी बिल्सी रिपु दमन सिंह, डॉ एम०पी० सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रबंधक दुष्मंत कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सैयद तुफैल अहमद, नोडल अधिकारी स्मिता जैन,आदि मौजूद रहे।