कुंवरगांव में हुये सडक हादसे में तीन साल के मासूम बच्चे दिव्यांश व उसकी मां की हुई दर्दनाक मौत
जे.आई.न्यूज़/बदायूं:-
कुंवरगांव से ग्राम मढ़िया भांसी को जाने वाले मार्ग पर हुये एक सडक हादसे में तीन साल के मासूम बच्चे और उसकी मां की दर्दनाक मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जाती है,जहां हरनाथपुर निवासी हरवंश पुत्र छोटेलाल अपनी पत्नी सीमा व बच्चे को ससुराल(गांव-हथिनीभूंड,मूसाझाग) से बुलाकर बापस अपने गांव हरनाथपुर को घर लौट रहा था, बाइक पर हरवंश की नानी और उसकी पत्नी सीमा व तीन वर्ष का बेटा दिव्यांश सवार था कि रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से अचानक जोरदार टक्कर हो गई,बतातें हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरवंश की पत्नी सीमा और उसका तीन साल का मासूम बेटा दिव्यांश ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आ गए जबकि हरवंश और उसकी नानी सडक पर दूसरी तरफ जा गिरे,वहीं घटना के बाद वहां लोगों की भीड जमा होते देख चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर वहां से भाग गया और कुछ ही दूरी पर ट्रेक्टर ट्राली को छोडकर वहां से फरार हो गया,बताते हैं ट्रैक्टर पर चालक के साथ दो अन्य लोग भी थे जो कि घटना के बाद चालक के साथ ही भाग गये,घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।आनन-फानन में सीमा और दिव्यांश को अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
"मातम में बदल गया खुशियों से भरा माहौल" -
इस दर्दनाक सडक हादसे की खबर जब हरवंश के गांव हरनाथपुर पहुंची तो पूरे गांव में मानो कोहराम सा मच गया,घटना के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है,बताते हैं कि घर में हरवंश की बहन की गोदभराई की तैयारियां चल रहीं थी,सोमवार को हरवंश की बहन की गोदभराई की रस्म होनी थी,इसी के चलते हरवंश अपनी ससुराल (मूसाझाग क्षेत्र के गांव हथिनीभूंड) से अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर हरनाथपुर घर बापस लौट रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया जिससे परिवार में खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया ।