प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 को अमरोहा में ! पीएम प्रोग्राम की सुरक्षा व्यवस्था परखने एडीजी पीसी मीना पहुंचे गजरौला ! डीआईजी व एसएसपी को सुरक्षा सम्बन्धी अहम दिशा निर्देश दिए सीनियर आईपीएस पीसी मीना ने
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। 2024 की सियासी महाभारत में फतह हासिल करने को देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक्टिव मोड में ताबड़तोड़ चुनावी प्रोग्राम कर रहे हैं। इसी क्रम में 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आ रहे हैं। पीएम मोदी का जनपद अमरोहा अंतर्गत गजरौला इलाके में चुनावी कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद हो। उच्च कोटि की यातायात व्यवस्था रहे।प्रोग्राम में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो सके। इन सभी बिन्दुओं पर पुलिस प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीना अमरोहा पहुंचे। एडीजी ने सभा व पार्किंग स्थल से लेकर हैलीपैड की व्यवस्थायें परखीं। एडीजी ने सुरक्षा से जुड़े कई अहम पॉइंट्स पर डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह समेत अन्य जिम्मेदार अफसरों को दिशा निर्देश दिए। एडीजी पीसी मीना ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हाइवे किनारे कार्यक्रम प्रस्तावित होने के चलते कार्यक्रम वाले दिन किसी भी तरह की यातायात अव्यवस्था उत्पन्न ना हो सके, इसके लिए पहले ही पूरी तरह प्लानिंग कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हाईवे पर कहीं जाम न लग सके। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।