Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

न्यू ईयर जश्न की आड़ में गुंडई व हर्ष फायरिंग हुई तो जिम्मेदारों पर एक्शन तय ! यूपी के 9 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर 36 दिवसीय विशेष अभियान

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। ऑपरेशन काला गुलाब चलाने को लेकर मीडिया सुर्खियों में रह चुके यूपी के अति संवेदनशील बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा डीजीपी प्रशांत कुमार की वीसी के अगले ही दिन से एक्शनमोड में हैं। एडीजी ने मुरादाबाद मंडल व बरेली परिक्षेत्र प्रमुखों को पत्र लिख 31 दिसंबर 2024 के विदाई कार्यक्रमों व फर्स्ट जनवरी 2025 न्यू ईयर आयोजनों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। संभल, पीलीभीत, बदायूँ, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, शाहजहाँपुर के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि विभिन्न होटलों, क्लबों, मनोरंजन ग्रहों, बार, रेस्टोरेंट्स के साथ ही अन्य आयोजन स्थलों पर टॉप लेवल सुरक्षा व्यवस्था हो। न्यू ईयर जश्न की आड़ में गुंडई, अश्लीलता, स्टंटबाजी, हर्ष फायरिंग हुई तो जिम्मेदारों पर एक्शन होगा। सभी आयोजन स्थलों के साथ ही सार्वजनिक जगहों व बीच सड़क कोई हुड़दंग, अराजकता, छेड़खानी, स्नैचिंग, रेश ड्राइविंग ना होने पाये। मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशनों, रोडवेज बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड्स, सूनसान इलाकों, सभी हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध हो। प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में खुद सम्बंधित अफसर फुट पेट्रोलिंग करें। संदिग्धों पर नजर रखने को विशेष चेकिंग अभियान चले। मदिरापान कर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनेलाइजर से चेकिंग हो। दस बिन्दुओं पर एडवाइजरी जारी करते हुए एडीजी ने ये भी निर्देश दिए हैं कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कहीं भी आम जनमानस से कोई अभद्रता ना हो। इसी के साथ एडीजी रमित शर्मा ने डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशों के अनुपालन में जोनभर में ऑपरेशन त्रिनेत्र सफल बनाने को 36 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने इलाकों में सीसीटीवी कैमरों का पूरी तरह सत्यापन करा लें। देख लें कि कैमरे क्रियाशील यानी चालू हालत में हैं भी या नहीं। ब्लैक स्पॉट्स पर नए सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। लगवाये गए आधिकाधिक कैमरों को कंट्रोल रूम से लिंक करायें। 27 दिसंबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले अभियान के दौरान की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा पहली फरवरी 2025 तक एडीजी ने तलब किया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp