Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है : एफआईआर को लेकर बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा ! विकास खंड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी ! प्रदर्शनकारियों ने खंड विकास अधिकारी दफ्तर में जड़ा ताला

हरिनंदन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

बरेली (हरिनंदन रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। एफआईआर के खिलाफ तीन संगठनों ने एक साथ हुंकार भर जनपद बरेली के आलमपुर जाफराबाद विकास खंड के बीडीओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार व प्रधानसंघ अध्यक्ष भोजीपुरा विकास खंड कुलवंत सिंह गंगवार की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, तकनीकी सहायकों और रोजगार सेवकों ने विकास खंड मुख्यालय भोजीपुरा पर तालाबंदी कर दी। कार्य बहिष्कार कर खंड विकास अधिकारी भोजीपुरा के दफ्तर में ताला जड़ दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि खंड विकास अधिकारी आलमपुर जाफराबाद खुली मनमानी कर राज्यकर्मियों का शोषण कर रहे हैं। आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी आलमपुर जाफराबाद ने मनरेगा कार्यों के संदर्भ में वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज करा दी है। ये एफआईआर पूरी तरह से गलत है। पद व कानून का गलत इस्तेमाल कर खंड विकास अधिकारी अनावश्यक उत्पीड़न कर रहे हैं। हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है। इस तरह के गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि किसी भी कीमत पर खंड विकास अधिकारी का व्यवहार अच्छे अफसर वाला नहीं है। हम शोषण कदापि सहन नहीं करेंगे। हमारी मांग हैं कि तत्काल एफआईआर निरस्त की जाए। अन्यथा हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हम कार्य पर तभी लौटेंगे जब हमारी सुनवाई होगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, सचिव कमल कुमार, छत्रपाल गंगवार, उल्फत सिंह, प्रधानसंघ अध्यक्ष भोजीपुरा विकास खंड कुलवंत सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष जहांगीर सिंह यादव, ग्राम प्रधान मुनेंद्र सक्सेना, रामनिवास गंगवार, रामकिशोर गंगवार, यासीन खान, संजीव गंगवार, हृदेश मौर्य, करम खां, ताहिर अली, मैसर खान, खुशालचंद मौर्य, मोहम्मद उमर समेत बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के बाबत ज्ञापन संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने की बात कही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp