सहसवान अकबराबाद चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान जेसीबी देखकर जल्दी जल्दी सामान हटाते नजर आए दुकानदार
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आज दिनांक 07/11/2025 दिन शुक्रवारको बदायूं मेरठ राज्य मार्ग सहसवान अकबराबाद चौराहे पर नगर पालिका एवं राजस्व टीम के साथ-साथ पुलिस टीम के सहयोग से चौराहे का अतिक्रमण हटाया गया बताते चले सहसवान का अकबराबाद चौराहा हमेशा जाम की स्थिति में रहता है यहां के जाम को लेकर लगातार खबरें भी छपती रहती है जिससे प्रशासन आकर खाली करा देता है लेकिन कुछ समय बाद दोबारा फिर वही स्थिति हो जाती है जिसको लेकर आज टीम ने यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया आपको बता दें कभी-कभी यहां से निकलने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी सहसवान ने टीम गठित करके अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार एवं पालिका कर्मचारी बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाते हुए नजर आए यहां पर पुलिस भी उसे दिखाई दी नायब तहसीलदार ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा।