Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डीईओ ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूँ (जे आई न्यूज़) 30 अप्रैल बताते चलें जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अवगत कराया कि जनपद में 27-04-2024 से ई०वी०एम०/वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम मण्डी समीति बदायूँ में चल रहा है। कमीशनिंग के दौरान कुछ कन्ट्रोल यूनिट डिफेक्टिव पाये गये जिसकी पूर्ति करने हेतु मा० मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ द्वारा शामली जनपद के नेशनल रिजर्व पूल से 1000 अतिरिक्त कन्ट्रोल यूनिट बदायूँ को आवंटित की गई है। इसके अतिरिक्त जनपद के वेयरहाउस से 400 कन्ट्रोल यूनिट कुल 1400 कन्ट्रोल यूनिट का एफ०एल०सी० का कार्य दिनांक 01-05-2024 को प्रातः 09ः00 बजे से कलेक्टेªट स्थित वी०वी०पैट वेयर हाउस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि एफ०एल०सी उपरान्त सप्लीमेन्ट्री रेन्डेमाइजेशन पूर्ण कर विधानसभावार कन्ट्रोल यूनिट का आवंटन किया जायेगा। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि रेन्डेमाइजेशन सूची उपलब्ध करायी जायेगी तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/अभ्यार्थी उपस्थित रहें।

whatsapp whatsapp