सहसवान मेडिकल एसोसिएशन ने मनाया नए साल का जश्न जिसमें सभी मेडिकल एसोसिएशन के लोग उपस्थित रहे।
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान-बताते चलें दिनांक 07/01/2025 दिन मंगलवार को सहसवान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद तुफैल अहमद व संरक्षक जमाल समी के नेतृत्व में एक नए साल का गेटटूगेदर प्रोग्राम इकबाल मैरिज हॉल में रखा गया जिसमें सभी मेडिकल स्टोर स्वामी शामिल हुए। वहीं प्रोग्राम में जलपान की व्यवस्था भी की गई, इसी दौरान बदायूं से आए अखिल फार्मास्यूटिकल्स से अखिल रस्तोगी व गोपाल फार्मा से बंटी जी ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की जिनके आने से प्रोग्राम में चार चांद लग गए,प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे सौरभ महेश्वरी ने आए हुए सभी मेहमानों का पहले शुक्रिया अदा किया उसके बाद उन्होंने कहा कि किसी भी हमारे भाई को कोई समस्या हो तो बता सकते हैं,जिसे दूर किया जाएगा इस दौरान कुछ मेडिकल स्वामियों अपने विचार विमर्श भी रखे जैसे कि हफ्ते में एक दिन बंद को लेकर बात रखी गई तथा संरक्षक जमाल समी के द्वारा एक्सपायरी दावाओं को वापस न लेने की बात कही गई जिसका जवाब अखिल रस्तोगी व बंटी जी ने बहुत ही आराम से दिया और सभी को समझाया और का के एक्सपायरी बिल के साथ समय रहते भेजें जिससे उसका आसानी से निस्तारण हो सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद तुफैल अहमद ने कहा आप सभी लोगों ने जो मुझे यह जिम्मेदारी दी है, मेरी कोशिश है, कि में इस पर खरा उतरूं में आपसे पहले भी कह चुका हूं आपके हर दुख सुख में में साथ हूं सभी लोग निडर होकर काम करें किसी को भी मेडिकल बंद करने की जरूरत नहीं है, कोई भी समस्या हो तुरंत संपर्क करें में आपके साथ हूं और सहसवान की यह यूनियन आप लोगों की मोहब्बत प्यार और साथ की वजह से एक नया मुकाम हासिल करेगी मेरी कोशिश रहेगी इसी तरह समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम करके हम सब लोग एक साथ इकट्ठा होते रहे। और एक दूसरे को अगर कोई परेशानी है, तो बता सके यूनियन का मतलब ही एक जुटता होती है, जैसा कि देखने को मिल रहा है, आप लोगों का अपार प्यार जो मेरे साथ बना हुआ है, मेरी टीम के जो पदाधिकारी गण है। उनकी मेहनत और यूनियन के संरक्षक जमाल समी भाई खासतौर से जिम्मेदारी के साथ काम करने वाले शादाब, साकिब, आफताब, इन बच्चों की मेहनत से यह प्रोग्राम कामयाब हुआ में बदायूं से आए हुए अपने खास मेहमान अखिल रस्तोगी गुड्डू जी व बंटी जी और मेरे सभी पदाधिकारी गण व मेडिकल स्टोर साथियों को एक बार बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने ऐसी सर्दी में वक्त निकाल कर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया इस दौरान प्रोग्राम में सौरभ महेश्वरी, शादाब अहमद, अखिलेश महेश्वरी, शुभम महेश्वरी, साकिब अली, गुड्डू खान,आफताब अली, सुरेश शर्मा आदि समस्त मेडिकल एसोसिएशन के लोग उपस्थित रहे।