Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता अलग अलग बारातघरो से चोरी हुए फोटो/वीडियो कैमरो की बरामदगी करते हुए चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें प्रभारी निरीक्षक सहसवान सौरभ सिंह व थाना सहसवान पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 20.06.2024 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/2024 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात चोर व मु0अ0स0 318/24 धारा 380 बनाम अज्ञात चोर के सफल अनावरण में थाना हाजा की पुलिस टीम द्वारा समय करीब 08.30 बजे *अभियुक्त गण 1.फारूख पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला शहवाजपुर थाना सहसवान बदायूं 2. गुफरान उर्फ पार्टी पुत्र अनवार निवासी ग्राम खैरपुर खैराती थाना सहसवान बदायूं* को गिरफ्तार किया गया जिनसे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुये कैमरे बरामद हुये। उक्त के अतिरिक्त अभियुक्तगण से विभिन्न स्थानो से अलग अलग तिथियों में चोरी किये गये कुल 07 अदद कैमरे बरामद किये गये। जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 1200000/- (बारह लाख रूपये) है।


*घटना का संक्षिप्त विवरण–* 

 

आपको बता दें दिनांक 15.05.24 को मुकदमा वादी पंकज कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम उपरेला थाना अलापुर जनपद बदायूँ ने थाना सहसवान पर लिखित तहरीर प्रस्तुत कर अवगत कराया कि मैं ग्राम मुरावन नगला थाना उझानी जनपद बदायूँ की तरफ से लडके की शादी की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी करने के लिये ग्राम भमौरी थाना सहसवान में राजपाल मौर्य की लडकी के शादी में आया था। प्रार्थी शादी के कार्य की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के बाद सुबह के समय करीब 5.00 बजे के प्रार्थी व उसके लडके थोडी देर के लिये लेट गये और इसी बीच में प्रार्थी का एक फोटो कैमरा नीकौन - डी-7200 जिसकी कीमत 105000/- रू होगी मय बैट्री एलएडी कार्ड, सैल चार्जर मय सेल आदि बैग सहित मौके पर से चुरा लिया है। इस सूचना पर तत्काल ही थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 290/24 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया उक्त के अतिरिक्त दिनांक 19.06.2024 को मुकदमा वादी बृजलाल पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम सैजना थाना गुन्नौर जिला संभल ने थाना सहसवान पर लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि मैं जगवेश कुमार पुत्र हरीओम सिंह का कैमरा Nikon D 7500 No. 8690433 को किराये पर लेकर गांव हैदराबाद थाना गुन्नौर से शादी में मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद थाना सहसवान आया था। काम करने के बाद 08/09.06.2024 की रात्रि काम करके मुझे नीद आ गयी थी, जब मेरी आँख खुली तो मुझे पता लगा कि मेरा कैमरा किसी अज्ञात चोर ने चोरी लिया था। इस सूचना पर तत्काल ही थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 318/24 धारा 380 IPC पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोगो से सम्बन्धित कैमरो की बरामदगी व घटना के अनावरण हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उन्हें अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम के सघन प्रयास व टीम के सदस्य मुख्य आरक्षी 756 दीपक कुमार की गहन सुराग रसी पतारसी से घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण का पता चला जिन्हें दिनांक 20.06.2024 को प्रातः 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक कैमरा रंग काला NIKON D 7200 N-1406 तथा LED फ्लेस लाईट SIMPEX-621 RX व चार्जर WELBORN तथा 02 छोटी बैटरी NIKON व एक वैटरी चार्जर, एक कैमरा NIKON D-5300, एक कैमरा SONY, एक कैमरा NIKON D 7500, एक कैमरा NIKON D 40 X, एक कैमरा CANOB6D तथा एक NIKON D 3500 बरामद हुए। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1200000/- (बारह लाख रूपये) है। पंजीकृत दोनो अभियोगो से सम्बन्धित कैमरो के अतिरिक्त बरामद शुदा कैमरो के स्वामियों की तलाश कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।


*विवरण पूछताछ अभि0गण-* 


अभियुक्त गण  1. गुफरान उर्फ पार्टी पुत्र अन्जार निवासी ग्राम खैरपुर खैराती थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2. शाहरूख पुत्र छुटटन निवासी मौ0 शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ सम्बन्धित मु0अ0सं0 290/24 धारा 379/411/414 IPC व 41/102 CrPC, तथा मु0अ0सं0 318/24 धारा 380/411/414 IPC व 41/102 CrPC से संघनता से  इस घटना के अलावा अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त गुफरान उर्फ पार्टी व शाहरूख उपरोक्त ने पूछने पर एक साथ बताया कि साहब यह 07 कैमरे व चार्जर, बैटरी हम दोनो ने मिलकर ग्राम भमौरी, मौहल्ला पटटी यकीन मोहम्मद, अकवराबाद, नारायण भवन, मीर गार्डन, तथा अन्य स्थानो से चोरी किये थे। हम चलते फिरते लोगो को बेचते है । इससे हमारी अच्छी आमदनी हो जाती है । हम लोग विभिन्न बारातघरो में होनी वाली शादियों में बाराती बनकर शामिल हो जाते थे और शादी में वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी कर रहे फोटोग्राफर पर निगाह रखते थे। जैसे ही फोटो ग्राफर अपने कैमरो को रखकर कहीं दाये बायें होता था तो हम लोग उसके कैमरे को चुरा कर भाग जाते थे। आज हम इन कैमरो को बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने हमे पकड़ लिया ।


*नाम पता गिरफ्तार अभि0गण-* 

1. शाहरूख पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला शहवाजपुर थाना सहसवान बदायूं तथा 

2. गुफरान उर्फ पार्टी पुत्र अनवार निवासी ग्राम खैरपुर खैराती थाना सहसवान बदायूं ।


*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-* 

नाधा रोड पर सरसोता मन्दिर से पहले बिसौली रोड पर जाने वाले रास्ते के तिराहे पर दिनाँक 20.06.2024 समय करीब  08.30 बजे ।


आपराधिक इतिहास अभियुक्त शाहरूख उपरोक्त-*

1. मु0अ0सं0 290/24 धारा 379/411/414 IPC व 41/102 CrPC, 

2. मु0अ0सं0 318/24 धारा 380/411/414 IPC व 41/102 CrPC

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त शाहरूख उपरोक्त-*

1. मु0अ0सं0 290/24 धारा 379/411/414 IPC व 41/102 CrPC, 

2. मु0अ0सं0 318/24 धारा 380/411/414 IPC व 41/102 CrPC


*अपराध करने का तरीका-* 

अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न बारातघरो में होनी वाली शादियों में बाराती बनकर शामिल हो जाना और शादी में वीडियोग्राफी फोटोग्राफी कर रहे फोटोग्राफर पर निगाह रखना, जैसे ही फोटो ग्राफर अपने कैमरो को रखकर कहीं दाये बाये होने पर उनके कैमरे चुरा लेना।


*विवरण बरामदगी-* 07 कैमरे 

1. एक कैमरा रंग काला NIKON D 7200 N- 1406 तथा LED फ्लेस लाईट SIMPEX -621 RX व चार्जर WELBORN तथा 02 छोटी बैटरी NIKON व एक बैटरी चार्जर, 

2. एक कैमरा NIKON D – 5300, 

3. एक कैमरा SONY, 

4. एक कैमरा NIKON D 7500, 

5. एक कैमरा NIKON D 40 X, 

6. एक कैमरा CANOB 6D तथा 

7. एक NIKON D 3500 बरामद हुए ।

इतनी बड़ी चोरी के खुलासे को लेकर नगर में सहसवान पुलिस की प्रशंसा हो रही है।

whatsapp whatsapp