Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

अनुज महेश्वरी पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की मेहनत लाई रंग सहसवान से अलीगढ़ के लिए बस सेवा हुई शुरू*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

*जन सामान्य की समस्याओं को उचित मंच पर हमेशा ही उठते रहते हैं, अनुज महेश्वरी* 


बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें पूर्व  युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने सहसवान से अलीगढ़ बस सेवा चालू करने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को अपने लेटर पैड पर लिखकर सहसवान से अलीगढ़ जाने के लिए परिवाहन निगम बस सेवा की मांग की यात्रियों को कोई साधन न होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सहसवान से अलीगढ़ जाने के लिए रोडवेज बस का कोई साधन न होने की वजह से यात्रियों को डग्गा मार वाहनों से सफर तय करना पड़ता था। जिसको लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने अपने लेटर पैड पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कुछ समय पहले पत्र लिखा और उनके लिए अवगत कराया की सहसवान से व्यापारिक शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य कार्य हेतु बड़ी संख्या में लोगों को अलीगढ़ प्रतिदिन जाना पड़ता है। जिसमें अलीगढ़ जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखते हुए उन्होंने मांग की सहसवान से अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस का जाने का साधन किया जाए जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न उठानी पड़े। जिसको लेकर आज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सहसवान से अलीगढ़ सेवा प्रारंभ करके अनुज माहेश्वरी की मांग को पूरा कर दिया उन्होंने बताया सहसवान से अलीगढ़ के लिए प्रत्येक निगम की एक बस प्रातः 8:00 बजे से अकबराबाद चौराहा से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी बस दंहगवा जुनावई, गुन्नौर चौराहे से नरोरा होती हुई अलीगढ़ 10:30 बजे पहुंचेगी तथा अपराह्न में 1:00 बजे अलीगढ़ मसूदाबाद परिवहन निगम बस स्टेशन से उपरोक्त मार्ग से होती हुई सहसवान से बदायूं पहुंचेगी। जिसको लेकर आज पूर्व युवा मोर्चा अनुज माहेश्वरी के लिए बस संचालन शुरू होने से पहले हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए बुलाया गया लेकिन किसी कारण वश अनुज माहेश्वरी वहां नहीं पहुंच सके। वहीं बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र की जनता में भी एक खुशी की लहर दौड़ गई।

whatsapp whatsapp