जींस करोबारी के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा,आखिर कब ?
जे.आई.न्यूज़/बदायूं:-
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में जींस करोबारी के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना को एक साप्ताह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन कुंवरगांव पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है जिससे लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी अब सबाल उठाने लगे हैं,
आपको याद दिला दें कि बीते 27 जुलाई को थाना क्षेत्र के गांव बनेई निवासी मोहम्मद हफीज पुत्र जियाउल्ला के बंद घर से अज्ञात चोर नगदी समेत लाखों के आभूषणों को चोरी कर अपने साथ ले गए थे,जहां पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कुंवरगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तो कर ली,लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक इस घटना का खुलासा करने में असफल रही है ।
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है पीड़ित परिवार ने पुलिस को गांव के कई संदिग्ध लोगों के नाम बताए लेकिन पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ तक नहीं की,अब सभी संदिग्ध गांव से फरार है।वहीं बुधवार को ईख के खेत में घास छीलने गए ग्रामीणों ने चोरी हुए आभूषणों के कुछ खाली डिब्बे खेत में पडे हुए देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिन्हें उठाकर पुलिस अपने साथ थाने ले गई है ।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार शाम को बनेई निवासी शकील नाम के व्यक्ति को पकड़ा था और एक रात थाने में बंद रखने के बाद बुधवार सुबह उसको छोड़ दिया।।फिलहाल घटना का खुलासा करने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक पूरी तरह खाली हैं,अब देखने वाली बात होगी इस लाखों की चोरी का पुलिस कब तक खुलासा करती है और कब तक चोरों को सलाखों के पीछे भेजती है
इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि जांच चल रही है जंगल में कुछ पड़ा मिला है जिसकी जांच की जा रही है ।