Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

योगी सरकार ने तीन आईपीएस समेत 5 पुलिस अफसरों के किये तबादले : सिंघम कप्तान अनुराग आर्य की कृपा दृष्टि आयी काम, मानुष पारिक बने बरेली जैसे संवेदनशील शहर के एसपी सिटी ! कड़क मिजाज आईपीएस अंशिका वर्मा को गोरखपुर से भेजा गया बरेली ! सुल्तानपुर के एएसपी साइडलाइन

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। योगी सरकार ने मंगलवार को तीन आईपीएस समेत पांच पुलिस अफसरों की तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। क्राइम कण्ट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर के क्षेत्र में बेहतर वर्किंग के चलते 2020 बैच के आईपीएस मानुष पारिक को बरेली जैसे अति संवेदनशील शहर का नया एसपी सिटी बनाया गया है। मीरगंज सर्किल के कई थाना इलाकों में महिलाओं की ताबड़तोड़ हत्याओं की घटनाओं का सिंघम एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में खुलासा करने से लेकर कानून व्यवस्था सम्बन्धी विभिन्न मामलों में सकारात्मक कदम उठाने के बाद मानुष पारिक मीडिया की सुर्खियां बने। चर्चा है कि मुख्तार गैंग पर कहर बन टूटे तेजतर्रार आईपीएस अनुराग आर्य से फीडबैक लेकर मानुष पारिक को शासन ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। अभी तक मानुष पारिक अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। गोरखपुर की कड़क मिजाज एएसपी 2021 बैच की आईपीएस अंशिका वर्मा को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नियुक्त किया गया है। गोरखपुर में कुछ दिनों में ही अपनी बेस्ट वर्किंग से अंशिका वर्मा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गयीं। अंशिका वर्मा की कार्यप्रणाली से खुश हो शासन ने उन्हें बरेली जनपद में पोस्टिंग दी है। एएसपी मथुरा कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद बनाया गया है। मुरादाबाद के एसपीआरए संदीप मीना के पिछले दिनों ट्रांसफर होने के कारण एसपीआरए की कुर्सी खाली चल रही थी। संदीप मीना को शासन ने एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया है। सर्राफ डकैती कांड को लेकर चर्चा में रहे सुल्तानपुर जनपद का नया एएसपी अखंड प्रताप सिंह को बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय चुनाव सेल में तैनात अखंड प्रताप सिंह की जगह अरुण चंद्र को भेजा गया है। यानी सुल्तानपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र अब एएसपी इलेक्शन सेल डीजीपी ऑफिस होंगे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp