Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

हम होंगे कामयाब : यूपी-उत्तराखंड के अफसरों ने हिंसारहित लोस चुनाव निपटाने को मिलाया हाथ ! बॉर्डर से फील्ड तक सभी तरह की बेहतर व्यवस्थायें करने को दोनों राज्य देंगे इक-दूजे का साथ

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकसभा चुनाव में परिंदा भी पर ना मार सके। एक राज्य के अराजक तत्व दूसरे प्रदेश में परेशानी का सबब न बन सकें। शांतिपूर्ण माहौल में हिंसारहित चुनाव हो, इसके लिए यूपी और उत्तराखंड स्टेट के प्रशासनिक तंत्र ने आपस में हाथ मिलाया है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की पहल पर ये महत्त्वपूर्ण बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंहनगर रूद्रपुर जनपद के डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज, यूपी के बरेली डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान के साथ ही दोनों राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने बेहतर व्यवस्थाओं के साथ लोस चुनाव सम्पन्न कराने को कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। कई बिन्दुओं पर आपसी सहमति बनी है। होटल रेडिसन ब्लू रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित समन्वय बैठक में तय हुआ है कि दोनों प्रदेशों के अफसर एक दूसरे का पूर्ण सहयोग करेंगे। आपसी समन्वय के साथ दोनों तरफ के सभी एसडीएम, पुलिस अफसर, तहसीलदार, लेखपाल आपस में व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे। बेहतर चुनाव निपटाने को कानून व्यवस्था सहित अन्य खास मुद्दों पर रूपरेखा तैयार की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बरेली रविंद्र कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने को अन्तर्राज्यीय, सीमावर्ती जनपद स्तरीय सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा चुका है। एआरओ, थानेदारों से लेकर सीमावर्ती गांव स्तरों तक समन्वय बैठकें कर ली गयी हैं। डीएम बोले कि उत्तर प्रदेश के पांच जनपद ऊधमसिंह नगर की सीमाओं से लगे हैं। बरेली जिले की सीमाओं से लगे कुल 32 बूथ हैं। 29,787 मतदाता हैं। निर्वाचन में सहयोग समन्वय करने, सीमाओं पर बेहतर कानून व्यवस्था कायम करने, चेक पोस्ट पर कड़ी चेकिंग करने,अवैध मदिरा की तस्करी रोकने, सीमाओं पर उच्च कोटि की बैरियर एवं सीसीटीवी व्यवस्था करने आदि अतिमहत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहमति बनी है। एसएसपी बरेली घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा है कि पूर्व में हुई बैठकों में विस्तृत रूप से सभी जरूरी चर्चायें हो गयी हैं। थाना स्तरों पर भी बैठकें कर सूचनायें आपस में शेयर कर ली गयी हैं। आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान बोले कि बरेली जिले में तीन चरण में मतदान है। सभी चरणों में मतदान दिवस पर बॉर्डर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में उत्तराखंड पुलिस यानी यूएस नगर जनपद पुलिस की ओर से सहयोग किया जाये। समन्वय बैठक में यूपी व उत्तराखंड के अन्य अफसरों के अलावा बरेली जिले से एडीएमई दिनेश कुमार, एएसपी मुकेश मिश्र, एसडीएम बहेड़ी अजय उपाध्याय आदि अफसर मौजूद रहे। उत्तराखंड रवाना होने से पहले डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बहेड़ी में स्थानीय अधिकारियों संग बैठक की। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp