मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढांग गिरने से किशोरियां दबी एक की हालत गंभीर*
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद
बदायूं (जे०आई०न्यूज) बताते चलें घटना सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव जरीफपुर गढ़िया की है जहां मिट्टी खोदते समय किशोरियों के ऊपर अचानक मिट्टी की ढंग गिर गई जिसमें जिसमें एक किशोरी की हालत गंभीर है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है आपको बता दें पानी की टंकी के लिए खोदा गया था यह गड्ढा जो दे रहा है हादसे को निमंत्रण प्रशासन बेखबर पानी की टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में मिट्टी खोदते समय हुआ है ये हादसा किशोरियों की मिट्टी में दबने की खबर से उनके परिवार में हा हा कार मच गया ।