Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

हम कप्तान जरा कुछ दूजे किस्म के हैं : सिंघम के एक्शन का कोड़ा पब्लिक की जुबां पे ! मनमर्जी-कामचोरी, लापरवाही- अनियमितता पर 9 खाकी वालों पे गिरी गाज ! रंग दिखाने पर रंगा समेत कई सस्पेंड, हड़कंप

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। हम कप्तान जरा कुछ दूजे किस्म के हैं। माफिया मुख्तार अंसारी का जरायमी किला ढहाने वाले योगी सरकार के चर्चित आईपीएस अनुराग आर्य की पुलिसिंग का स्टाइल भी कुछ यूँ ही है। कामचोर, घूसखोर, लापरवाह खाकी वालों पर बरेली कमांडर अनुराग आर्य के एक्शन का कोड़ा पब्लिक में खासी चर्चा में है। शनिवार को 9 से ज्यादा पुलिस कर्मियों पर अनुराग आर्य ने अपने एक्शन का कोड़ा चला दिया। सरकारी कामकाज के बहाने मनमर्जी से नौकरी करने वाले सब-इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, सुन्नीराम रंगा, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, विनोद कुमार सस्पेंड कर दिए गए। न्यायिक सम्मन सेल में तैनात दारोगा धर्मवीर सिंह सम्मन वारंट तामील करने की ड्यूटी पर 4 दिन को भेजे गए। दारोगा जी ने 40 दिन लगा दिए। सुन्नीराम रंगा पीछे कैसे रहते। रंगा ने भी अपना असली रंग दिखा दिया। तीन दिन की परमिशन पर 30 दिन पार कर दिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी सुनील कुमार 4 दिन की जगह 17 दिन और विनोद कुमार 2 दिन की परमिशन पर 29 दिन बाद वापस लौटे। सस्पेंशन के साथ ही इन सभी की डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बिठायी गयी है। कोर्ट सम्बन्धी मामलों में अनुपालन सुनिश्चित ना करने वाले विशारतगंज थाने के एसआई जोगेंद्र सिंह और हाफिजगंज थाने के सिपाही नवीन कुमार सस्पेंड किये गए हैं। कप्तान फील्ड में निकले। थाना समाधान दिवस विजिट के बहाने सीबीगंज, भोजीपुरा थानों का निरीक्षण किया। सिंघम अनुराग आर्य ने जैसे ही अभिलेखों का अवलोकन शुरू किया कि लापरवाही, कामचोरी पर उनका पारा चढ़ गया। भोजीपुरा थाने में जिम्मेदारों ने पूर्व के थाना समाधान दिवस की शिकायतों को ही निस्तारित नहीं किया। हवाहवाई वर्किंग पर एसएसपी ने सभी सम्बंधित दारोगाओं की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं। इसी तरह भोजीपुरा थाने के सिपाही संजय सागर ने थाना समाधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण शासकीय आयोजन की मंशा को हवा में उड़ा दिया। थाना समाधान दिवस से संबंधित प्रकरण में मौके पर जाने के 20 दिन बाद भी कोई एक्शन ना लेने पर सिपाही संजय सागर को तत्काल प्रभाव से कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया है। भोजीपुरा थाने भेजे गए एसआई यूटी तनवेश कुमार को व्यावहारिक प्रशिक्षण की एबीसीडी तक मालूम नहीं थी। टर्न आउट अच्छा न होने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया है। तीन साल से ज्यादा समय से सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार को शस्त्र खोलने, जोड़ने की कोई जानकारी नहीं थी। अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। जहां एक तरफ काम में फिसड्डी पुलिस कर्मियों पर गाज गिरायी है वहीं सिंघम पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने दोनों थानों के 9 अच्छे पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया है। भूमि विवाद रजिस्टर में उल्लिखित मामलों की जानकारी ना होने पर एक दिन पहले ही कप्तान ने एसएचओ मीरगंज की प्रारंभिक जांच शुरू करायी थी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp