जयंती पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को दी पुष्पांजलि
*डॉ अंबेडकर के जीवन आदर्शो व सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करेंः जिलाधिकारी*
बदायूँ (जे आई न्यूज़)14 अप्रैल बताते चलें डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के आदर्शो व सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने सभी से आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशील बनने व फरियादी से सहानुभूति का भाव रखने के लिए कहा।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन आमजन के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर को संविधान का निर्माता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग एक ऐसा विभाग है जिसमें व्यक्ति जन्म से लेकर मृत्यु तक जुड़ा रहता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें और यही डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।