नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी ने 13 वे ग्रेजुएशन सेरेमनी सत्र 2024-25 का आयोजन किया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रदर्शन करके सब का मन मोह लिया।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़)सहसवान, बताते चलें अल- हफ़ीज़ एजुकेशनल अकेडमी ने अपने 13 वें ग्रेजुएशन सेरेमनी सत्र 2024-25 का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के तराना के साथ हई। इसके मुख्य अतिथि नगर के कोतवाल राजेन्द्र बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम हरवीर सिंह व विशिष्ट अथिति डॉ प्रशांत कोहली एसोसिएट प्रोफेसर नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज बदायूं व विद्यालय के चेयरमैन कलीमुल हफ़ीज़ ने दीप प्रज्वलन कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इसी के साथ नन्हे मुन्रे बच्चों ने निम्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया।कार्य कर्म में सम्मान की श्रंखला में वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये मेधावी छात्रछात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया।विद्यालय के द्वारा पूरे सत्र में आयोजित बिभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे साइंस एक्सिबिशन, मैथ्स ओलम्पियाड में ललित, अब्बाद अनवर, बरीरह,हिमांशु,अर्जन आदि को मैडल के द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक साइंस एक्सिबिशन में प्राइमरी में जोहा जूनियर में अयाज। , सीनियर मेंआर्यन, शैलेश, विशाल, विवेक पराठाँ मोहम्मद फैज,नुस्तफ़ा मुर्तजज़ा, द्वितीय, अदनान गनी.इस्लाह अमीन

तृतीय स्थान पर रहे व स्कूल में सालाना 100% अटेंडेंस का पुरस्कार क्लास 6 के इम्तियाज अली व अनसाशन का परुस्कार हम्माद रकाशेफ़ व एनुअल।

एक्टिविटी का पुरुस्कार ज़ारा के नाम रहा। सहसवान नगर के सम्मानित पत्रकार गण का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर कोतवाल राजेन्द्रवहादुर सिं ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व उनके भविष्य के प्रति सजग रहने की सीख दी। डॉ प्रशांत कोहली एसोसिएट प्रोफेसर ने स्टूडेंट को प्रतिदिन पड़ने व अपने सपनो को साकार करने की प्रेणा दी। विद्यालय के चेयरमैन कलीमुल हफ़़ीज़ ने सभी अभिभावक व छात्र छात्राओ को अध्ययन में रुचि व हर महीने में आयोजित होने वाली ptm में भाग लेने को कहानी व निरंतर विद्यालय में होने वाली सालाना एक्टिविटी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने पर जोर दिया।

whatsapp whatsapp