नगर कुंवरगांव में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम,बच्चों ने राधाकृष्ण का रुप धर सभी को किया मंत्रमुग्ध
जे.आई.न्यूज/बदायूं:-
नगर कुंवरगांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया,कृष्ण जन्मोत्सव के इस पावन मौके पर घर-घर में बच्चों ने राधारानी तथा कृष्ण जी का सुंदर रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,इन बच्चों के परिजनों ने अपने-अपने बच्चों के फोटोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिन्हें देखकर लोगों ने जमकर इन छोटे बच्चों की तारीफ की
प्रत्येक बर्ष की तरह इस बर्ष भी
जन्माष्टमी के मौके पर नगर में हनुमानजी के मंदिर के निकट सेठ छदम्मी लाल इंटर कॉलेज में भव्य मेले का आयोजन किया गया,जहां दूर दूर से क्षेत्र के लोग मेले को देखने के लिये पहुंचे और मेले का आनंद लिया,शाम को हीरालाल श्रीवास्तव उर्फ हीरो हीरालाल एंड कंपनी के कलाकारों द्वारा रंगमच पर श्री कृष्ण नाटक का सुंदर अभिनय किया गया ।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर नगर में प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर,खाटू श्याम मंदिर, गायत्री मंदिर, प्राचीन ग्राम देवता मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिरों को बड़े ही भव्य रूप से सजाया इसके लिए कई दिनों से मंदिरों में तैयारी चल रही थीं,
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शाम को प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर पर गिरधर एंड जागरण पार्टी बदायूं के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां देर रात तक कन्हैया के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे तथा राधा और कृष्ण बने बाल कलाकारों ने श्रद्धालुओं का मनमोहन लिया भजनसंध्या में गायकों ने भजनों के माध्यम से समां बांध दिया इस दौरान राधा कृष्ण, मीराबाई, कृष्ण सुदामा,आदि प्रसंगों को सुंदर भजनों के माध्यम से संक्षेप में प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर कान्हा के जयकारों से मंदिर का वातावरण गूंजायमान रहा मध्य रात्रि में जन्मोत्सव का कार्यक्रम विधिवत तरीके से किया गया,इस दौरान छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप खिलौने बितरण किये गये तथा कृष्ण जी को भोग लगाने के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।