वुमेन ऑइकन अवॉर्ड से नवाजी गयीं यूपी पुलिस की लेडी सिंघम अंशिका वर्मा ! सीएम ने अंशिका वर्मा के कार्यों पे आधारित कॉफी टेबल बुक का दिल्ली में किया विमोचन

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। संगमनगरी की आईपीएस बेटी की प्रतिभा को देश की राजधानी से सैल्यूट किया गया है। ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में विश्व के कई देशों से आयीं प्रतिभावान महिलाओं की मौजूदगी में यूपी पुलिस की लेडी सिंघम अंशिका वर्मा वुमेन ऑइकन अवार्ड से नवाजी गयीं हैं। आगरा, गोरखपुर तैनाती के बाद बरेली में दमदार पुलिसिंग कर रहीं 2021 बैच की आईपीएस अंशिका वर्मा के कार्यों पे आधारित कॉफी टेबल बुक का दिल्ली राज्य की सीएम रेखा गुप्ता ने विमोचन किया। इस खास उपलब्धि पर आईपीएस अंशिका वर्मा को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। अपनी चर्चित पुलिसिंग के चलते अंशिका वर्मा पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छायी हुई हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी की गुंडागर्दी पे लगाम लगाने की बात हो या फिर कई बड़े मामलों के खुलासे हों, अंशिका वर्मा ने हर क्षेत्र में काम किया। आजकल बरेली में अंशिका वर्मा तेजतर्रार पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में अपनी मौजूदा जिम्मेदारी निभा रही हैं। प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर के साथ ही बरेली के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अंशिका वर्मा को वुमेन ऑइकन अवार्ड से सम्मानित होने की बधाई दी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।