नवागत थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने त्योहारों को लेकर थाना प्रांगण में ली पीस कमेटी की मीटिंग
बदायूं (जे आई न्यूज़) उघैती बताते चलें कि पुलिस क्षेत्र अधिकारी सुशील कुमार व नवागत थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने संभ्रांत नागरिकों एवं प्रधानों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की। मीटिंग में त्योहारों एवं चुनाव प्रक्रिया पर शांतिपूर्वक माहौल रखने की अपील की गई।सीओ सुशील कुमार ने कहा, पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। सामाजिक तत्वों के लोगों की जानकारी पुलिस को दी जाए, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। होली समेत सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई एवं लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने एवं कानून व्यवस्था के लिए माहौल को
शांतिपूर्ण मनाने के लिए कहा गया। थाना अध्यक्ष राजेश कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की। आपको बता दें थाना प्रभारी राजेश कौशिक एक तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं इससे पहले वह मुजरिया का भी प्रभार संभाल चुके हैं थाना प्रभारी ने कहा, माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मनोज पालीवाल, पुरुषोत्तम टाटा, मुनेंद्र सिंह राठौड़ बाबू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।