नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में अशांति फैलाने वाले आठ लोगों पर पुलिस ने की कारवाई

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं -

कुंवरगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव में सडक निर्माण को लेकर आपस में मारपीट व पत्थरबाजी करते हुए गांव में अशांति फैलाने वाले आठ लोगों पर कारवाई की है,बता दें कि गांव दुगरैया में ग्राम पंचायत के द्वारा एक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद चल रहा है, इसी के चलते रविवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया गाली-गलौच के साथ ही साथ जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले बताया जाता है कि इस दौरान किसी पक्ष के द्वारा फायरिंग कर दी गई जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी,झगडे़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगडे़ में घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा तथा घटनास्थल से आठ लोगों को पकडा और थाने ले आई जिनका शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चालान कर जेल भेजा है,

पुलिस के मुताबिक शांतिभंग करने वालों में 1.नजीर पुत्र चमन , 2.आलिम पुत्र शाजिद अली ,3.सुहेल पुत्र असलम,4. रियाज पुत्र अनवर हुसैन,5.सरताज पुत्र असलम,6. इवने हसन पुत्र असलम,7. शबाब मियां पुत्र करार हुसैन,8. नसीम पुत्र सज्जाद

शामिल हैं,पुलिस ने इन आठ लोगों पर कारवाई करते हुए शांतिभंग की धाराओं में चालान कर जेल भेजा है । 

जर्नलिस्ट इन्वेस्टिगेशन न्यूज़ 

    (रिपोर्ट-अमन रस्तोगी)

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp