नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

खाकी पर गोली चलाने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके आकाओं और संरक्षकों पर कानूनी हंटर चलने की तैयारी ! एडीजी पीसी मीना व आईजी डॉ राकेश सिंह की अगुवाई में हाथों हाथ हुआ एक्शन

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस के सिपाही को गोली मारने वाले अपराधी व उसके संरक्षकों पर एडीजी और आईजी के सख्त रूख के बीच कड़ा कानूनी हंटर चलाया जा रहा है। खाकी पर गोली चलाने का दुस्साहस यूपी के पीलीभीत जनपद में किया गया। अभी कन्नौज व कासगंज की घटनायें थमी भी नहीं कि पीलीभीत के ग्राम रम्पुराकोन में पुलिस टीम पर गोली चलायी गयी। गोली सिपाही शाहरूख के पेट में लगी। महिला को अगवा करने के मामले में फरार चल रहे थाना पूरनपुर अंतर्गत गनेशगंज मोहल्ला निवासी अभिषेक सक्सेना को गिरफ्तार करने पुलिस टीम ग्राम रम्पुराकोन के एक फॉर्म हाउस पर शुक्रवार को पहुंची थी। यहीं पुलिस टीम पर गोली चलायी गयी। घटना की सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस कप्तान अतुल शर्मा के साथ बरेली जोन पुलिस के एडीजी पीसी मीना, आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह पहले सीधे घटनास्थल पहुंचे। फिर थाने पहुंच मातहतों को दिशा निर्देश दिए। सभी बिन्दुओं पर जिम्मेदारों से जानकारी हासिल कर हाथों हाथ एडीजी व आईजी की अगुवाई में यूपी पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड़ चलाया।पुलिस टीम के घेरे से बचकर भागने की फिराक में लगे महिला को अगवा करने वाले अपराधी अभिषेक सक्सेना को पकड़ लिया गया। अब खाकी पर गोली चलाने वाले अभिषेक सक्सेना के संरक्षक परिवार वालों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की तैयारी है। पुलिस अफसरों के निर्देश पर अभिषेक सक्सेना की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उसके संरक्षक दोस्तों का भी पता लगाया जा रहा है। कन्नौज में सिपाही सचिन राठी की गोली मारकर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के घर योगी का बुलडोजर चल चुका है। इसी तरह कासगंज घटना में भी यूपी पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp