जिलाधिकारी व एस एस पी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनाँक 05.07.2025 को तहसील बिल्सी में जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा संबंधित को निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए । इस दौरान तहसील बिल्सी पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों पर संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण कराया गया।