उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं नखास मालिक ने कोलहाई में बुधवार को मनाई होली।*
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सहसवान उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ मनाई होली कल से होली का अवकाश हो रहा है बच्चों को उत्साहित करने के लिए शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को अबीर गुलाल लगाकर होली बनाई प्रधानाध्यापक पंकज महेश्वरी ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ अबीर गुलाल लगाया दूसरी तरफ नखासा बाजार मलिक अबीर सक्सेना एवं बाजार कर्मचारी भूरे सिंह यादव, वीरपाल सिंह यादव, सोहित यादव, किशन शर्मा आदि लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया।