एसएसपी के निर्देशन में थाना सभागार में साइबर क्राइम रोकथाम हेतु बैठक का हुआ आयोजन

बरेली (जे.आई.न्यूज़/नवाब मियां खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में साइबर क्राइम के माध्यम से भोले-भाले लोगों को फंसाकर ठगी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना किला में इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम रोकथाम जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण बरेली, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान व सामाजिक संगठनों के तमाम पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर, साइबर क्राइम अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई, जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण बरेली एवं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान व समाजसेवियों को सहयोग में सम्मिलित किया गया है, जिससे साइबर क्राइम पर अंकुश लगे और साइबर अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम बैठक हर माह के प्रथम बुधवार को थाना किला के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार होगी। वहीं विधिक सुविधा के लिए सपना द्विवेदी ने साइबर क्राइम से पीड़ितों को जिला विधिक प्राधिकरण बरेली द्वारा सरकारी अधिवक्ता उत्तर प्रदेश लीगल सर्विस अथॉरटी द्वारा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने साइबर क्राइम रोकने को हर संभव मदद के साथ साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों को जागरुक करते हुए न्याय प्रक्रिया में अपने संस्थान द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया और सुझाव दिया अपनी बैंक का खाता नंबर एवं ओटीपी नंबर अनजाने व्यक्ति को ना बताएं और अंजानी काॅल रिसीव करने से भी बचें। साइबर क्राइम जागरूकता बैठक में इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र सिंह, सपना द्विवेदी, हेमंत चौहान, देवांग राय, कोमल यादव, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, कमलजीत कौर, नीलम रस्तोगी, नीलम भाटो, प्रीति आर्य, सुभाष, पूनम भल्ला, प्रियंका कपूर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।