Wednesday, 06-08-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जेलों में मानवाधिकारों का ना हो हनन : डीजी पीसी मीना बोले बंदियों को मयस्सर हों सभी सरकारी सुविधायें ! महिला बंदी के बच्चों को बाँटी पढ़ाई सामग्री

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। उत्तर प्रदेश के डीजी जेल पीसी मीना ने कारागार विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जेलों में किसी भी तरह की अव्यवस्थायें नहीं होनी चाहिए। जेलों में बंदियों के मानवाधिकारों का हनन ना होने पाए। रविवार को यूपी के एटा पहुंच डीजी जेल पीसी मीना ने जनपद जेल एटा का औचक निरीक्षण किया। जिला जेल निरीक्षण के दौरान ही महानिदेशक ने कई महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पे जेल अधीक्षका समेत अन्य जिम्मेदारों को निर्देश दिए। यूपी जेल महकमे के बॉस आईपीएस मीना ने कहा कि उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखते हुए लगातार सुधार की दिशा में कार्य हों। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। डीजी ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति समेत जेल प्रबंधन की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। डीजी जेल के निरीक्षण से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश आईपीएस पीसी मीना ने महिला बैरक, पाकशाला, अस्पताल वार्ड आदि का सघन निरीक्षण किया। महिला बंदी के साथ रह रहे बच्चे को पढ़ाई सम्बन्धी सामग्री दी। डीजी पीसी मीना ने साफ साफ निर्देश दिए हैं कि मुलाकात, पीसीओ, सरकारी वकील सहित अन्य सुविधायें मयस्सर होने में बंदियों को दिक्कत बिल्कुल भी ना हो। बंदियों की दिनचर्या, स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों की डीजी ने विस्तार से समीक्षा की। डीजी जेल ने अधिकारियों को जेल संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने, बंदियों के मानवाधिकारों का ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। डीजी का जेलों का लगातार निरीक्षण जेलों में व्यवस्था सुधार की दिशा में सख्त संदेश माना जा रहा है। हाल ही में डीजी ने कई अव्यवस्थाओं पर असरदार एक्शन लिया है। महानिदेशक मीना के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षका श्रीमती अंकेक्षिता श्रीवास्तव, जेलर संजय सिंह, चिकित्साधिकारी उत्सव जैन व अन्य कारागार अधिकारियों के साथ ही एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह मौजूद रहे। एटा पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने डीजी जेल मीना का बुकें भेंट कर स्वागत किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp