Thursday, 07-08-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी के ताबड़तोड़ दौरे पे योगी : बरेली और मुरादाबाद में सपा पर खूब गर्जे सीएम ! 2017 से पहले नौकरियों पर डाली जाती थी डकैती ! थानों, तहसीलों से लेकर सरकारी संसाधनों पर होता था सपाई माफियाओं का कब्जा : योगी

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। अपने ताबड़तोड़ प्रदेश दौरे के क्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली व मुरादाबाद पहुंचे। सर्किट हाउस बरेली में जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग विकास योजनाओं से सम्बंधित मंडलीय बैठक की। बरेली कॉलेज में योगी ने 1258.33 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1004.50 करोड़ की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यहाँ लगे रोजगार मेले के जरिये 6 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। विभिन्न योजनाओं के लाभर्थियों को प्रमाणपत्र, टैबलेट वितरित किये। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुरादाबाद में सीएम ने 1,172 करोड़ की 87 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 79 करोड़ से बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। बरेली जनसभा में योगी ने विपक्ष पे तीखे शब्द बाण चलाये। कहा कि 2017 से पहले नौकरियों पर डकैती डाली जाती थी। बंटरबांट होता था। कहीं चाचा वसूली के लिए निकलते थे, कहीं बबुआ। कहीं कोई भतीजा निकल रहा तो कहीं भाई निकल रहा। उन रिश्तों को देखकर हर कोई असमंजस में रहता था कि महाभारत में तो ये रिश्ते देखे थे, लेकिन एक नौजवान की नौकरी पर ये रिश्ते कैसे लूट मचाए हुए थे, यह सबने देखा है। योगी यहीं नहीं रुके बोले याद करिये पिछली सरकारें वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पूर्ण करती थीं। सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सम्मान करती थीं। डबल इंजन सरकार तृष्टिकरण नहीं बल्कि विकास के माध्यम से जनता जनार्दन की संतुष्टि का माध्यम बन रही है। विरासत को विकास के कार्यों के साथ जोड़ रही है। आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विकास योजनाओं का जिक्रकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई हमारे बरेली को दंगाग्रस्त बरेली नहीं कह सकता। इसका प्रमाण सावन के मास में काँवड़ यात्रा के दौरान हम लोगों ने देखा है। कितना कुत्सित प्रयास हुआ है काँवड़ यात्रा को बदनाम करने का। आज वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया नहीं बल्कि वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से यूपी की पहचान हो रही है। 2017 से पहले हर जनपद में माफिया तैयार किये गए थे। थानों, तहसीलों, सरकारी संसाधनों पर इन सपाई माफियाओं का कब्जा होता था। ये दंगाई खुलेआम गुंडागर्दी, आगजनी, बहन बेटी, व्यापारी सुरक्षा से खिलबाड़ करते थे। दंगाईयों, माफियाओं का इलाज हमारी सरकार में हुआ है। माफिया, दंगाई आज गायब हैं। मुरादाबाद जनसभा में भी योगी विपक्ष पर खूब गर्जे। बोले कि सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है। बीजेपी ने ग से गणेश जबकि सपा ने ग से गधा पढ़वाया। सपा के जीवन का हिस्सा था नकल कराना। नकल कराकर एसपी ने युवा पीढ़ी को खोखला किया। सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें। योगी बोले कि कल्याण सिंह की सरकार में ग से गणेश पढ़ाया तो सपा ने विरोध किया। सपा ने कहा था कि ग से गणेश नहीं, ग गधा होता है। समाजवादी पार्टी ने गणपति की अवमानना की,इसीलिए सपाइयों की बुद्धि गधे जैसी हो गई है। बरेली व मुरादाबाद में सीएम प्रोग्राम में कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp