Wednesday, 06-08-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

योगी सरकार जेलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने को लेकर बेहद संजीदा ! मंत्री दारा सिंह चौहान व डीजी पीसी मीना ने विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों में लिया हिस्सा ! मेरठ जेल का औचक निरीक्षण किया महानिदेशक ने

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सूबे की जेलों में सुधार की दिशा में योगी सरकार खासी संजीदा है। जेलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। दो दिनी दौरे के तहत उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान व डीजी जेल पीसी मीना ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। रविवार को कारागार मंत्री ने डीजी जेल संग जिला कारागार गाजियाबाद में सौंदर्यीकृत द्वार एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़, उपमहानिरीक्षक जेल सुभाष चंद्र शाक्य समेत अन्य जिम्मेदार यहाँ मौजूद रहे। बंदियों की ओर से तैयार किये गए उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं कौशल विकास कार्यक्रमों का मंत्री तथा डीजी ने अवलोकन किया। सोमवार को मंत्री चौहान ने जिला जेल गौतमबुद्धनगर नोयडा में विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसी के साथ सोमवार को महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने अपने ताबड़तोड़ दौरे के क्रम में जिला कारागार मेरठ का रूख किया। ओपन जिम का उद्घाटन करने के साथ महानिदेशक मीना ने चिकित्सालय, महिला अहाता, पाकशाला, हाई सिक्योरिटी बैरक एवं फैक्ट्री का निरीक्षण किया। डीजी ने बंदियों को फल वितरित किए। मीना ने बंदियों की समस्यायें सुनीं। सम्बंधित जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि समय रहते बंदियों की समस्याओं का समाधान करें। निरीक्षण में डीजी ने देखा कि फैक्ट्री में बंदियों की तरफ से पैंट व प्लाजो तैयार किए जा रहे हैं। महिला बैरक में डीजी ने भोजन की गुणवत्ता चेक की। डीजी ने कहा है कि बंदियों के पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp