Wednesday, 06-08-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं के थाना बिनावर के गांव विजय नगला में हुई सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या का साला ही निकला कातिल, गिरफ्तार*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

=================

*अभियुक्त की निंशानदेही पर आलाकत्ल बरामद*

=================

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर थाना बिनावर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम बदायूँ की मदद से थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम विजयनगला में हुए सनसनीखेज सुरेशचन्द्र गुप्ता हत्या काँड का अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता निवासी विजय नगला थाना बिनावर जनपद बदायूँ उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लकडी की फन्टी बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण :-*

थाना बिनावर, बदायूँ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 135/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात में दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि मृतक सुरेश चन्द गुप्ता पुत्र विशुनलाल गुप्ता निवासी विजय नगला थाना बिनावर जनपद बदायूँ का सगा साला धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता निवासी विजय नगला थाना बिनावर जनपद बदायूँ जो मूल रुप से शाहजहाँपुर के रहने वाला है, जो वहाँ से लगभग 25 वर्ष पूर्व सपरिवार ग्राम विजय नगला में आकर स्थायी रुप से बस गया जिसपर विभिन्न अभियोग विभिन्न माननीय न्यायालयों में विचाराधीन हैं । मुकदमों की पैरवी व खर्चों को लेकर धर्मेन्द्र गुप्ता ने पैसे के लालच में धोखे से दिनांक 26.06.2025 को सामूहिक पारिवारिक जमीन को अपने बहनोई मृतक सुरेश चन्द गुप्ता के पिता श्री विशुनलाल गुप्ता से इनके पारिवारिक अजय गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी सिकरोड़ी थाना बिनावर जनपद बदायूँ के नाम एक बीघा 08 बिस्वा जमीन करवा दी और अपनी दलाली के एक लाख बीस हजार रुपये अजय गुप्ता से तय कर लिया । जब धोखे से कराये गये इस बैनामे के सम्बन्ध में जानकारी मृतक सुरेश चन्द गुप्ता को हुई तो उन्होने इसका विरोध करते हुए सपरिवार बैनामे के दाखिला खारिज के विरुद्ध मुकदमा मा0 न्यायालय में दर्ज करा दिया । मुकदमा दर्ज होने की जानकारी अजय गुप्ता को हुई तो इसने धर्मेन्द्र गुप्ता को पैसे देने से मना कर दिया तब धर्मेन्द्र गुप्ता ने अजय गुप्ता से दलाली के तय किये गये एक लाख बीस हजार रुपये के लिए उसपर दबाव डालकर धमकी दी । इसी रकम को न मिलता देख धर्मेन्द्र गुप्ता ने अपने बहनोई को सबक सिखाने की मन में ठान ली थी और मैं मौके की तलाश में रहने लगा । मृतक का पुत्र राहुल गाँव में बनी नई पानी की टंकी पर रात्रि में चौकीदारी करता था। जब अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता को पता चला कि उसका भाँजा, मृतक का पुत्र, राहुल दिल्ली गया है तथा राहुल की जगह पर रात्रि चौकीदारी ड्यूटी के लिये मृतक सुरेश चन्द गुप्ता रात्रि में 11.30 बजे घऱ से  अकेला निकला। धर्मेन्द्र गुप्ता ने अपने घर की बालकनी से उसको अकेला जाता देखकर आवाज दी कि आप अकेले जा रहे हो मैं भी आपके साथ टंकी तक चलकर ताला खुलवा देता हूँ । धर्मेन्द्र गुप्ता पहले से ही मौके की तलाश में था और किसी ने उसको आते जाते भी नहीं देखा था तो इसने अपने हाथ में लिए लकड़ी की फंटी से अपने बहनोई सुरेश चन्द गुप्ता के पैर पर फंटी मारी जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया । फिर इसने उसी फंटी से अपने बहनोई के सिर पर दो तीन बार और वार किया जिससे वह वहीं पक्की इंटरलाकिंग ईंट पर गिर गया। सुरेशचन्द्र को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता वहाँ से भाग गया।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp