नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी पुलिस के सिंघम व टाइगर ने किया असली-नकली अपहरण मामलों का खुलासा : बाँदा के अंडा व्यापारी को सकुशल बरामद किया खाकी ने ! फर्जी निकला बारादरी अनूप अपहरण कांड ! हरीश किडनैप केस का किंग निकला शातिर अनूप ! व्यापारी बोला - यूपी पुलिस ने दी नई जिंदगी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। बॉलीवुड फिल्मों के स्क्रिप्टकारों को पछाड़ असली और नकली अपहरण कांड की कहानी बनाने वाले जरायम की दुनिया के खलनायकों का काला खेल यूपी पुलिस ने उजागर कर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। सिंघम पुलिस कप्तान की अगुवाई में पूरे मामले का खुलासा कर पुलिस ने मुठभेड़ में 3 अपराधियों के साथ ही मास्टरमाइंड समेत 8 की गिरफ्तारी की है। पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद के अपहरण की फर्जी स्क्रिप्ट लिखने वाला अनूप कटियार निकला। रुपयों के लालच में तेहेरे भाई हरीश का अपने गैंग संग अपहरण किया। मामला खुले ना, इसके लिए खुद के अपहरण का भी नाटक कर लिया। फिरौती में 15 लाख की डिमांड हरीश की पत्नी ज्योति से की गयी। शातिर अनूप ने अपनी पत्नी ममता को कॉल कराके 5 लाख फिरौती की डिमांड करायी। खौफनाक स्क्रिप्ट में तीन से चार दिन के बाद फिरौती की रकम ना मिलने पे ये गैंग व्यापारी हरीश की हत्या कर उत्तराखंड में शव ठिकाने लगाने के फिराक में था। सकुशल बरामद व्यापारी हरीश बार-बार यूपी पुलिस को थैंक्स बोल रहा है। हरीश के मुताबिक, यूपी पुलिस ने नई जिंदगी दी है। पूरा घटनाक्रम यूँ है कि जनपद हरदोई अंतर्गत पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुर निवासी हरीश कटियार जनपद बाँदा अंतर्गत नगर कोतवाली इलाके के अंडा चौक क्षेत्र में अंडे का बड़ा व्यापारी है। हरीश का पारिवारिक चचेरा भाई अनूप कटियार जोकि वर्तमान समय में बरेली जनपद अंतर्गत बारादरी थाना क्षेत्र की गणेशपुरम कॉलोनी में सपरिवार रहता है। पारिवारिक रिश्तों के चलते हरीश कई बार अनूप की आर्थिक मदद कर चुका है। इधर आय के स्रोत के अभाव में अनूप कर्जे के बोझ तले ऐसा दबा कि उसने भाई हरीश के अच्छे खासे कारोबार के कारण उसका किडनैप करने की स्क्रिप्ट लिख डाली। भीड़भाड़ व सीसीटीवी आड़े आने पे दो बार अपनी स्क्रिप्ट में फ्लॉप अनूप ने 16 जनवरी को साथियों के सहयोग से हरीश का अपहरण जनपद बाँदा अंतर्गत उसके घर से कर लिया। गाँवों के रास्ते बरेली के भोजीपुरा थाना अंतर्गत मियांपुर गाँव ले जाकर नातेदार अंकित के घर संदूक में बंधक बनाकर रखा। पानी मांगने पे हरीश को दारु पिलाई गयी। अनूप ने अपने अपहरण का मामला 19 जनवरी को बरेली के बारादरी थाना में पत्नी के जरिये दर्ज करवा दिया। पूरे घटनाक्रम में शामिल अनूप, अंकित, राजमिस्त्री शाहिद, वीरू, आकाश, उमाशंकर, उदित और अंकित की पत्नी लाली देवी की गिरफ्तारी हुई है। फरार खेमेन्द्र, ललित, रजत की तलाश जारी है। दो गाड़ी,10 मोबाइल, तीन तमंचे, शराब, संदूक आदि की बरामदगी हुई है। खुलासे से पहले खुद एसएसपी अनुराग आर्य ने भोजीपुरा थाना पहुंच अपराधियों की इस टोली से घंटों पूछताछ की थी। मंगलवार को पुलिस लाइन बरेली में खुलासा करते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी थाने पे दर्ज अनूप के अपहरण का मामला पूरी तरह फर्जी निकला। उल्टा अनूप ने साथियों संग बाँदा से अपने पारिवारिक भाई हरीश का अपहरण कर उसे बरेली के भोजीपुरा इलाके में बंधक बनाया हुआ था। खुलासे में शामिल एसपी सिटी आईपीएस मानुष पारीक, एसपीआरए मुकेश मिश्रा, सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा, एसएचओ बारादरी धनंजय पाण्डेय, एसएचओ भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी, चौकी प्रभारी धौराटांडा संजय कुमार समेत पूरी टीम को 25 हजार के ईनाम से नवाजा जायेगा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp