न्यू ईयर और महाकुम्भ को लेकर डीजीपी संजीदा : नववर्ष जश्न की आड़ में अराजकता बर्दाश्त नहीं ! 31 दिसंबर को यूपीभर में फ्लैग मार्च ! प्रयागराज महाकुंभ की यूपी पुलिस की तैयारियां बनीं नजीर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। राज्य पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार न्यू ईयर तथा प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर खासी संजीदा हैं। डीजीपी ने दो टूक कहा है कि न्यू ईयर जश्न की आड़ में किसी तरह की अराजकता यूपी पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। प्रयागराज महाकुंभ की यूपी पुलिस की तैयारियां देश के दूसरे राज्यों के लिए इस कदर नजीर बनी हैं कि उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुंभ की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश पुलिस का प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज पहुंचा और यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ की तैयारियों के बाबत टिप्स हासिल किये।रविवार को प्रदेशभर के एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय आईजी-डीआईजी, पुलिस कप्तानों को 10 बिन्दुओं पर एडवाइजरी जारी कर डीजीपी ने न्यू ईयर 2025 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। फील्ड अफसरों से कहा गया है कि न्यू ईयर से संबंधित सभी आयोजनों को सूचीबद्ध कर लें। हॉटस्पॉट चिन्हित कर राजपत्रित अधिकारियों की अगुवाई में पर्याप्त पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करें। 31 दिसंबर की शाम सभी कमिश्नरेट और सभी जिलों में फ्लैग मार्च के निर्देश डीजीपी ने दिए हैं। अग्निजनित दुर्घटना रोकने को सभी आयोजन स्थलों पर अग्निशमन की व्यवस्था हो। होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों, सार्वजनिक जगहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ ही समस्त आयोजन स्थलों पर कड़ा पुलिस प्रबंध हो। न्यू ईयर के दृष्टिगत महिला सुरक्षा पर खास फोकस करते हुए डीजीपी ने कहा है कि महिलाओं के आवागमन के रूट पर समुचित पेट्रोलिंग हो। यूपी 112 का प्रभावी व्यवस्थापन किया जाए। छेड़छाड़, लूट, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं रोकने को सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगे। एंटी रोमियो स्क्वाड को एक्टिव मोड पर रखा जाए। न्यू ईयर जश्न के बहाने शराब पीकर वाहन चला सड़क पर स्टंट करते जो भी लोग दिखें, उनकी ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग हो। तत्काल कड़ा एक्शन लिया जाए। एक्सीडेंट की घटनाएं रोकने को प्रभावी कदम उठाए जायें। न्यू ईयर के मौके पर काफी संख्या में लोग धार्मिक स्थल भी जाते हैं। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जायें। पोस्टर चेकिंग पार्टी को एक्टिव किया जाए। संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों व कार्यक्रम स्थलों की ड्रोन कैमरों से निगरानी हो। सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिम्मेदारों को निर्देश जारी किये हैं कि कड़ाई से सभी दस बिंदुओं पर अनुपालन सुनिश्चित हो।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।