Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जिला चिकित्सालय के हड्डी विभाग में जमकर चल रहा है गोरख धंधा पीड़ित ने एक्सरे रिपोर्ट की मेडिकल बोर्ड गठित करके जांच कराए जाने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) सहसवान बताते चलें जनपद बदायूं के जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग में फर्जी चिकित्सीय रिपोर्ट बनाए जाने के नाम पर जमकर गोरख धंधा चल रहा है जिसकी जांच कराए जाने की मांग सहसवान नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी जीशान पुत्र बनने अली ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए एक्सरा रिपोर्ट की मेडिकल बोर्ड गठित करके जांच कराए जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में जीशान अली ने बताया 19 जून को सज्जन पुत्र नत्थू से विवाद हो गया था मामूली कहां सुनी के उपरांत सज्जन के सर में मामूली चोट लग गई थी परिजन सज्जन को लेकर मजरूबी चिट्ठी के साथ सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से  रेफर स्लीप पर हड्डी विभाग में उसका रेडियोलॉजिस्ट द्वारा एकसरा किया गया एकसरा करने के बाद रेडियोलॉजिस्ट द्वारा रिपोर्ट नहीं दी गई बल्कि सज्जन  तथा उसके परिवार वालों से उपरोक्त रेडियोलॉजिस्ट ने आर्थिक समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है रेडियोलॉजिस्ट द्वारा जांच रिपोर्ट एकसरे विभाग के रजिस्टर में अंकित नंबर 1797 पर दर्ज है जब एक्सरा 19 जून को रेडियोलॉजिस्ट द्वारा कर दिया गया अब जांच 40 दिन बाद आर्थिक समझौते के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके नहीं दी जा रही है जिससे लगता है की रेडियोलॉजिस्ट और पीड़ित के बीच कोई सौदेबाजी हो रही है जीशान ने आरोप लगाया की रेडियोलॉजिस्ट ने जानबूझकर आर्थिक समझौते के आधार पर सज्जन की फर्जी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है उपरोक्त फर्जी रिपोर्ट की जीशान ने जिलाधिकारी से मेडिकल बोर्ड गठित करके रेडियोलॉजिस्ट द्वारा दी गई फर्जी रिपोर्ट की जांच कराए जाने की मांग की है ।जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके। और जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लग सके ।

whatsapp whatsapp