उत्तर प्रदेश के बरेली तथा बदायूँ में पहली बार हेलीकॉप्टर से शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
जे.आई.न्यूज/बदायूं (रिपोर्ट-अमन रस्तोगी):-
श्री श्याम मंदिर मनौना के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने रविवार को मनौना धाम से आंवला-बदायूं रोड पर नगर कुंवरगांव,बदायूं शहर, उझानी शहर तथा कछला घाट पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की ,हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर कांवड यात्रा के प्रति श्रद्धा का भाव प्रदर्शित कर शिव भक्तों का मान बढाया ऊपर से वरषते फूलो मे सेवा की सुगंध थी तो नीचे हर हर महादेव के जयकारे गुंजायमान थे, वहीं महंत जी को आसमान में अपने बीच पाकर कांवडियो का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया, कांवडिया भी काफी खुश नजर आ रहे थे , साथ ही बैंड वाजे और डीजे की धुन पर थिकरते हुए कांवडियो ने महंत जी महाराज का अभिंवंदन किया तथा जयकारे लगाये तथा वापस हेलीकॉप्टर धाम पर पहुंचा और फूल भरकर मंदिर परिसर के 5 किमी के दायरे मे सभी मंदिरो पर आसमान से महंत जी महाराज ने पुष्प वर्षा की , आसमान से कावड यात्रा पर वरषते पुष्प कांवड़ियों मे नये जोश उत्साह का संचार कर रहे थे , करीव 1 घंटे तक महंत जी महाराज ने आसमान से हजारो कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की । मनौना धाम महंत जी महाराज ने पुष्प वर्षा के दौरान कहा कि हमारा धर्म सनातन धर्म विश्व का सवसे वडा धर्म है जो भारतीय संस्कृति तथा आस्था का केन्द्र है जव से माननीय
योगी जी की सरकार आयी है तव से कावड यात्रा का सम्मान किया जा रहा है कांवडियो पर पुष्प वर्षा कर भोले के भक्तों का सम्मान कर सनातन धर्म को आगे बढाने का काम तथा सम्मान करने का काम किया जा रहा है हम सबको माननीय योगी जी के मिशन को आगे बढाना है जब हमारा धर्म मजबूत होगा तव हम मजबूत होंगे ।
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान हेलीपैड की वेरीकेटिंग पर सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स तथा सेवादार मुस्तैद रहे ।