एसडीएम प्रेमपाल सिंह व सीओ कर्मवीर सिंह ने सहसवान संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में लगने वाले पटाखा बाजार का किया मौका मुआयना*
*एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कोई भी आतिशबाजी विक्रेता बिना लाइसेंस के नहीं बेचे आतिशबाजी*
*पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ कर्मवीर सिंह व थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह*
*सीओ कर्मवीर सिंह ने आतिशबाजी विक्रेताओं से कहा शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करें*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कोई भी आतिशबाजी विक्रेता गाइडलाइन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी आतिशबाजी विक्रेता अपनी अपनी दुकानों के ऊपर कपड़े के पर्दे को बिल्कुल नहीं लगाएंगे सभी विक्रेता अपनी दुकानों के ऊपर टीन सेट का इंतजाम करें या फिर अपनी अपनी दुकानों को खुला हुआ रखें सभी आतिशबाजी विक्रेता अपनी दुकानों पर रेत, एवं पानी, का इंतजाम करके रखें वहीं थाना प्रभारी ने कहा सभी आतिशबाजी विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों को मार्ग से 20 फीट पीछे एल टाइप में ग्राउंड के पीछे की ओर लगाएंगे। कोई भी विक्रेता गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करेगा।