नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

अपराधियों के लिए सख्त, तो फरियादियों के लिए नरम दिल हैं इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार

रिपोर्ट - अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे.आई.न्यूज़): एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कई इंस्पेक्टरों के तबादले किए। इसी क्रम में थाना कुंवरगांव की कमान तेजतर्रार इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को सौंपी है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार थाना वजीरगंज के बाद थाना कुंवरगांव की कमान मिली हैं। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मंसूबों पर खरा उतरने के साथ ही जन-समान्य के दिलों पर भी अपनी कार्यशैली से छाप छोड़ जाते हैं। उनका व्यवहार अपराधियों के प्रति जितना सख्त रहता है, वहीं फरियादियों के प्रति उनका व्यवहार बेहद ही साधारण दिखता है। उनका व्यवहार सभी के प्रति समान रहता है चाहे वह गरीब हो या फिर रसूखदार। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सभी फरियादियों की बात को गंभीरता से सुनते हैं और बिना भेदभाव निष्पक्ष न्याय दिलाने में जुटे रहते हैं। वहीं नवागत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी सामान्य व्यक्ति भी उनसे सीधे मिल सकता है और अपनी समस्या बता सकता है, उसकी समस्या का समाधान करने के लिए कुंवरगांव पुलिस तत्पर है। वहीं उन्होंने बताया कि जनता को पुलिस से भय नहीं होना चाहिए, पुलिस उनकी मित्र है, तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी अब खुली हवा में सांस नहीं ले पाएंगे, अपराधियों की जगह सिर्फ सलाखें हैं। खुराफात किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अपराध दिखें, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। कुंवरगांव पुलिस आम नागरिक की रक्षा के लिए सदैव तैयार है।

whatsapp whatsapp