Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज फतेहगढ़ व बरेली के दौरे पर ! कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त होंगे मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में ! आला अफसरों ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। देश के फायर ब्रांड मुख्यमंत्रियों में शुमार यूपी चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश के बरेली, फतेहगढ़ जिलों के दौरे पर रहेंगे। दोनों जनपदों के प्रशासनिक तंत्र ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के साथ ही योगी बरेली कॉलेज ग्राउंड में जनसभा सम्बोधित करेंगे। सीएम दौरे को लेकर दोनों जिलों के पुलिस प्रशासनिक अफसर अलर्टमोड पर हैं। डीएम बरेली रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान कार्यक्रम स्थल पहुंचे। अफसरों ने व्यवस्थायें परखीं। सुरक्षा में लगे पुलिस बल को दोनों जिलों में ब्रीफ किया गया। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान व एसपी फतेहगढ़ विकास कुमार ने सीएम कार्यक्रम के बाबत डी ब्रीफिंग भी की। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर खुफिया टीमें भी सक्रिय हो गयी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को कभी बम से उड़ाने की धमकी दी जाती रही है तो कभी गोली से। ऐसे में योगी के प्रोग्राम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को आला अफसर संजीदा रहते हैं। योगी के प्रोग्राम में कोई अराजक तत्व न पहुंच सके, इसके लिए चेकिंग के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल में इंट्री मिलती है। बरेली में एडीजी पीसी मीना ने अफसरों से सीएम प्रोग्राम की तैयारियों की जानकारी ली। सम्बंधित जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल का आईजी डॉ राकेश सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखीं। फतेहगढ़ प्रोग्राम को लेकर एडीजी आलोक सिंह, आईजी जोगेंद्र कुमार ने सम्बंधित अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp