नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

भू माफियाओं की काली करतूत पर चढ़ा आईएएस रविंद्र कुमार का पारा ! अवैध पुल पर चला प्रशासन का बुलडोजर ! डग्गामार वाहनों के अवैध संचालन पर जिम्मेदारों की जबाबदेही तय की डीएम ने

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में अब तक दर्जनों भू माफियाओं पर कानूनी हंटर चल चुका है। बाबजूद कुछ भू माफिया पर्दे के पीछे छिपे आकाओं की बदौलत गफलत से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे ही गंभीर प्रकरण में योगी सरकार के चर्चित आईएएस रविंद्र कुमार ने सोमवार को भूमाफियाओं की टोली पर बड़ा एक्शन ले लिया। सूबे के बरेली महानगर के पहाड़गंज इलाके में भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनी बनाने के साथ ही दुस्साहसिक तरीके से नकटिया नदी पर अवैध पुल भी बना डाला। मामला बरेली के डीएम रविंद्र कुमार के संज्ञान में आया तो उनका पारा चढ़ गया। आनन फानन में डीएम ने सबसे पहले शनिवार को बीडीए वीसी आईएएस जोगिंदर कुमार को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों पर तत्काल बुलडोजर चलवा दें। डीएम के निर्देशन में कड़ा एक्शन लेते हुए बीडीए वीसी जोगेन्दर कुमार ने फौरन बीडीए टीम भेज अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवा दिया। डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने बताया कि आज सोमवार को नकटिया नदी पर बने अवैध पुल को जमींदोज करा दिया गया है। डीएम ने बताया कि एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार को इस पूरी कार्यवाही की मॉनिटरिंग सौंपी गयी थी। एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार की देखरेख में जिला प्रशासन की टीम ने अवैध पुल ध्वस्त करने के साथ ही भू माफियाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है। बरेली में कई बड़े भूमाफियाओं पर डीएम कानूनी हंटर चला चुके हैं। इसके अलावा डीएम रविंद्र कुमार ने डग्गामार वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश सम्बंधित जिम्मेदारों को दिए हैं। डीएम ने दो टूक कहा है कि अगर डग्गामार वाहन सड़क पर संचालित होते मिले तो जिम्मेदार एक्शन के लिए तैयार रहें। डीएम बरेली की कुर्सी संभालने के बाद से आईएएस रविंद्र कुमार लगातार एक्शनमोड में नजर आ रहे हैं। सीएम की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के अनुपालन में आईएएस रविंद्र कुमार अपने लापरवाह मातहतों पर भी विभागीय कार्रवाई का चाबुक चलाते रहते हैं। अपने कार्य के प्रति गैर जिम्मेदार बीएलओ पर डीएम ने एफआईआर दर्ज करा साफ मैसेज दिया है कि कामचोरों की खैर नहीं होगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp