मस्जिद इनायत खां मैं तराबीह में कुराने पाक मुकम्मल होने पर तक्सीम हुई मिठाई
बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें कि माहे ए रमजानुल मुबारक के तीसरे अशरे की 29 वी शब को नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर इनायत खा मस्जिद मैं तरावीह मैं कुरान पाक मुकम्मल हुआ इस मौके पर मस्जिद पर रंग बिरंगी झालरों से रोशनी की गई और फूलों से सजाया गया नमाजियों ने नजराना इमाम हाफिज राहत अली को फूल माला पहन कर मुबारकबाद पेश की साथ ही तोहफे भेंट किया उलेमाओ ने इस शब की फजीलत बया की बताया कि 28 रमजान पूरे होने के साथ तीसरा अशरा माफिरत का रुखसत हो गया माहे रमजान मुबारक का महीना बड़ी अजमत ब बरकत का महीना है इस मुबारक महीने की बरकत से अल्लाह ताला तमाम गुनाहों को बक्श देता है हमें अल्लाह की राजा हासिल करने के लिए इबादत व तिलावत कर गुनाहों से तौबा करनी चाहिए मिस्किनो से अच्छा बर्ताव करना चाहिए इसके साथ ही सलातो सलाम पेश किया उसके बाद दुआ की गई इस मौके पर हाफिज मुशर्रत,सलीम अहमद,हाफिज इरफान,कारी नासिर, हाफिज मुशाहिद,कफील अहमद, शमी अहमद,हाफिज शाहिद,सुबहान अहमद,अब्दुल रज्जाक,वसीम अहमद,पप्पू,अड्डू आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे