Tuesday, 28-01-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मस्जिद इनायत खां मैं तराबीह में कुराने पाक मुकम्मल होने पर तक्सीम हुई मिठाई

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें कि माहे ए रमजानुल मुबारक के तीसरे अशरे की 29 वी शब को नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर इनायत खा मस्जिद मैं तरावीह मैं कुरान पाक मुकम्मल हुआ इस मौके पर मस्जिद पर रंग बिरंगी झालरों से रोशनी की गई और फूलों से सजाया गया नमाजियों ने नजराना इमाम हाफिज राहत अली को फूल माला पहन कर मुबारकबाद पेश की साथ ही तोहफे भेंट किया उलेमाओ ने इस शब की फजीलत बया की बताया कि 28 रमजान पूरे होने के साथ तीसरा अशरा माफिरत का रुखसत हो गया माहे रमजान मुबारक का महीना बड़ी अजमत ब बरकत का महीना है इस मुबारक महीने की बरकत से अल्लाह ताला तमाम गुनाहों को बक्श देता है हमें अल्लाह की राजा हासिल करने के लिए इबादत व तिलावत कर गुनाहों से तौबा करनी चाहिए मिस्किनो से अच्छा बर्ताव करना चाहिए इसके साथ ही सलातो सलाम पेश किया उसके बाद दुआ की गई इस मौके पर हाफिज मुशर्रत,सलीम अहमद,हाफिज इरफान,कारी नासिर, हाफिज मुशाहिद,कफील अहमद, शमी अहमद,हाफिज शाहिद,सुबहान  अहमद,अब्दुल रज्जाक,वसीम अहमद,पप्पू,अड्डू आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp