Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

भागो..... भागो टाइगर आया : सिंघम के टाइगर ने कायदे-कानून जेब में रखने का दम भरने वाले रईसजादों को सिखायी कानून की भाषा

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर के कई भूमाफियाओं समेत रजिस्ट्री ऑफिस के बाबू को जेल भेजने वाले उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के एसपी सिटी आईपीएस मानुष पारीक एक्शनमोड में हैं। सिंघम पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के निर्देशन में टाइगर मानुष पारीक ने न्यू ईयर पर रंगबाजी दिखाने वाले कई रईसजादों की अक्ल ठिकाने लगा दी। न्यू ईयर की रात विभिन्न शहरी थानों का औचक निरीक्षण करने निकले शहर पुलिस कप्तान यानी टाइगर ने नियम कायदे जेब में रखने का दम भरने वाले पार्षद व नगर निगम ठेकेदार के अलावा कई मनबढ़ लोगों को हंटर चला कानून की भाषा सिखा दी। पार्षद की स्कॉर्पियो से हूटर उतरवाने के साथ ही ब्लैक फिल्म हटवायी गयी। इसी तरह नगर निगम ठेकेदार की लग्जरी कार से भी ब्लैक फिल्म उतरवाई गयी। पूरी कार्रवाई के दौरान स्कूटी, तीन बाइकों का चालान किया गया। दो लग्जरी कार जब्त की गयीं। सलमान स्टाइल में थार दौड़ा रहे कई बिगड़ैल भी शहर कप्तान के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। सिंघम पुलिस कप्तान आईपीएस अनुराग आर्य के निर्देशन में शहर पुलिस प्रमुख आईपीएस मानुष पारीक न्यू ईयर पे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने फर्स्ट जनवरी की आधी रात तक सड़क पे रहे। एसपी सिटी ने पुलिस टीम संग बरेली के कई इलाकों में देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी के इसी अभियान के शिकंजे में कई मनबढ़ फंस गए। न्यू ईयर पर डीजीपी ने प्रदेशभर के जिम्मेदारों को एडवाईजरी जारी कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। पुलिस महकमे के सुपर बॉस के फरमान पे यूपी के बरेली शहर के एसपी सिटी मानुष पारीक ने 31 दिसंबर 2024 से विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। एसपी सिटी ने कई शहरी थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस थानों की सक्रियता परखी। शहरी थानेदारों, चौकी प्रभारियों को शहर कप्तान ने निर्देश दिए कि अपने इलाकों में लगातार सतर्कता बरतें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp