योगी सरकार के एक्टिव अफसर डॉ राकेश सिंह की अगुवाई में बरेली रेंज फिर नम्बर वन ! आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में पीलीभीत जनपद भी अव्वल ! परिक्षेत्र के 84 पुलिस थानों की रैंकिंग भी प्रथम
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी मॉनिटरिंग में शासन स्तर से संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली यानी आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश के बरेली रेंज ने फिर पहली बाजी मारी है। आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह की अगुवाई में बरेली रेंज सितंबर महीने में भी आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण में फर्स्ट आया है। माह सितंबर की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली परिक्षेत्र के पीलीभीत जनपद ने भी प्रथम स्थान हासिल किया है। शाहजहाँपुर, बदायूँ, पीलीभीत, बरेली समेत रेंजभर के 84 थाने नम्बर वन आये हैं। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह ने जिलों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। माह सितंबर की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में तीन जनपदों व रेंजभर के कई थानों की खराब स्थिति है। आइजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित जन शिकायतों के निस्तारण में हीला हवाली बरतने पर सीएम योगी आदित्यनाथ कई गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर पूर्व में एक्शन ले चुके हैं। ऐसे में आईजी ने मातहत अफसरों को निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाले संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही न हो। जिन थानों और जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं है, उनकी जल्द ही समीक्षा की जायेगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।