नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डॉ आर एन गुप्ता व डॉ आदित्य गुप्ता सहित 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

डॉ आर एन गुप्ता व डॉ आदित्य गुप्ता सहित 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज


बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें की सहसवान के मशहूर डॉ रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल के मलिक डॉ आर एन गुप्ता तथा उनके पुत्र डॉ आदित्य गुप्ता व अभिनव गुप्ता तथा दो स्टाफ के खिलाफ थाना कोतवाली बिसौली में मुकदमा दर्ज किया गया है आपको बता दें बिसौली कोतवाली नगर में महेश्वरी हॉस्पिटल के मालिक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि उनका आवास दूसरी मंजिल पर है वह दूसरी मंजिल अपने आवास पर जा रहे थे उन्होंने देखा एक युवक ऑक्सीजन का पाइप कटर से काट रहा है डॉक्टर ने जब उससे पूछा तो वह नीचे को भाग लेकिन वह भाग न सका और स्टाफ ने उसे पकड़ लिया अस्पताल में शोर सुनकर एक महिला आई उसने रोकर बताया इस ने मेरी जाती पूछी मैंने बताया मैं हरिजन हूं यहां सफाई का काम करती हूं तभी इसने से मेरा हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींचा था कुछ ही देर में पुलिस आ गई और पकड़े गए युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम तारिक पुत्र आसिफ निवासी मोहल्ला चौधरी सहसवान बताया और उसने कहा कि मुझे डॉक्टर रामनिवास गुप्ता व उनके पुत्र आदित्य गुप्ता के द्वारा यहां भेजा गया था और कहा था कि महेश्वरी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइप काटकर आग लगा देना उसकी यह बात सुनकर हॉस्पिटल स्वामी सकते में आ गए और उन्होंने कोतवाली में डॉ रामनिवास गुप्ता व डॉक्टर आदित्य गुप्ता व डॉक्टर अभिनव गुप्ता तथा कासिम, तारिक, के खिलाफ तहरीर देकर करवाई करने की मांग की पुलिस ने इन पांच लोगों के खिलाफ उक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख दिया गया है पुलिस जांच कर रही  है जांच होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp