अंतर्जनपदीय बरेली जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में बरेली जनपद की टीम ने मारी बाजी ! आईपीएस अनुराग आर्य की टीम के धुरंधरों ने रामपुर को हरा शानदार प्रदर्शन के साथ जीता फइनल मैच ! आईजी व एसएसपी ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। शारीरिक विकास में खेलों की महती भूमिका है। खेल जैसे आयोजनों से आपसी प्रेम की भावना विकसित होती है। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह ने सोमवार को 25 वीं अंतर्जनपदीय बरेली जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में ये विचार पुलिस लाइन बरेली में व्यक्त किये। फाइनल मैच जनपद बरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीता। जनपद बरेली एवं जनपद रामपुर के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जनपद रामपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 19.5 ओवरों में 125 रन बनाकर ये टीम ऑल आउट हो गयी। जनपद रामपुर की ओर से कमल चन्देल ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। जनपद बरेली की ओर से अवनीश चपराना ने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट हासिल किये। लक्ष्य हासिल करने को जनपद बरेली की टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए 15.2 ओवरों में 04 विकेट खोकर 127 रन बना फाइनल मैच में छह विकेट से जीत हासिल की। जनपद बरेली की ओर से अवनीश चपराना ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। जनपद रामपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन यादव ने 02 ओवरों में 23 रन देकर 02 विकेट हासिल किये। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अवनीश चपराना जनपद बरेली ने मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बॉलर का खिताब हासिल किया। कमल चन्देल जनपद रामपुर ने बेस्ट फील्डर का खिताब हासिल किया। समापन समारोह में रिजर्व पुलिस लाइन बरेली के परेड ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, एसपी ट्रेफिक अकमल खान, एएसपी देवेन्द्र कुमार, एएसपी सुश्री मॉविस टॉक, सीओ सिटी टू संदीप सिंह, सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम,सीओ ट्रेफिक नरेश चन्द मौजूद रहे। रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने समारोह का संचालन किया। आईजी व एसएसपी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आईजी और एसएसपी ने भविष्य में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने को हिस्सा लेते रहने पर जोर देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।