कुंवरगांव थाना क्षेत्र में सडकों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहन,मौत के पायदान पर लटकी जिंदगानी
जे.आई.न्यूज/बदायूँ:-
ओवरलोड सवारियों को भरकर वाहन चलाना भले ही गैरकानूनी हो,लेकिन कुंवरगांव थाना क्षेत्र की सडकों पर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर खुलेआम डग्गामार वाहन फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं जिन पर न तो जिम्मेदार महकमें के आला अफसरों की नजर पडती है और न ही स्थानीय पुलिस को यह डग्गामार वाहन दिखाई देते हैं,वगैर परमिट,वगैर लाइसेंस के क्षेत्र में ओवरलोड सवारियों को ढोते यह डग्गामार वाहन सडकों पर मानो मौत की दावत देते हुए रोजाना सडकों पर दौड़ रहे हैं,यही नहीं कुछ डग्गामार वाहन तो नाबालिगों के द्वारा बेतरतीब तरीके से सबारियां भरकर क्षेत्र में चलाये जा रहे हैं,
इन डग्गामार वाहन चालकों के हौंसले इतने बुलंद है कि डग्गामार वाहन स्वामी और उनके बेखौफ चालक पुलिस की नाक के नीचे थाने से कुछ ही दूरी पर नगर के मुख्य चौराहे पर खड़े होकर,जाम का कारण बनते देखे जाते हैं तथा सडक पर यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं,जिसको देखने के लिये पुलिस प्रसासन समेत महकमें के जिम्मेदार लोग बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं,आखिर हों भी क्यों न ? जब सूत्रों के अनुसार,अवैध ढंग से ओवरलोड सवारियों को ढोने वाले यह डग्गामार वाहन महकमें के लिए वसूली का जरिया बने हुये हैं और उनकी जेबें गर्म कर रहे हैं,वहीं कानून व्यवस्था का हवाला देकर आम जनमानस को परेशान करने वाली पुलिस की नजरें भी अभी तक इन डग्गामार वाहनों पर इनायत नहीं हो सकीं हैं,जिसके कारण क्षेत्र की सडकों पर यह डग्गामार वाहन रोजाना ही मौत का खेल खेल रहे हैं।