परवान चढ़ेगा ऑपरेशन काला गुलाब ! अपराधियों से निपटने को अब प्रयागराज की तर्ज पर बरेली जोन में चलेगा ऑपरेशन सबलू ! बरेली कांड के दोषी बचेंगे नहीं : एडीजी रमित शर्मा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। माफिया अतीक का काला साम्राज्य ध्वस्त कर प्रयागराज से बरेली पहुंचे 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा ने नई पारी धमाकेदार तरीके से खेलने के साफ संकेत दिए हैं। बुधवार को एडीजी बरेली जोन की कमान संभालने के बाद रमित शर्मा ने कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को आगे बढ़ाया जायेगा। मुरादाबाद मंडल व बरेली परिक्षेत्र के घूसखोर वर्दी वाले रिश्वतखोरी की आदत से बाज आ जायें। अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें। भ्रष्टाचार तथा भ्रष्टाचारियों पर प्रभावी नकेल कसने का काम किया जाएगा। माफियाओं, अपराधियों पर असरदार एक्शन होगा। जोन मुख्यालय के सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए नये एडीजी बोले कि शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता होगी। क्राइम कण्ट्रोल के साथ लॉ एंड ऑर्डर बेहतर रहे, इस दिशा में काम करेंगे। बरेली को भलीभांति समझने वाले रमित शर्मा ने कहा है कि प्रयागराज की तर्ज पर बरेली में भी मुखबिर तंत्र मजबूत करने को ऑपरेशन सबलू चलेगा। ऑपरेशन काला गुलाब परवान चढ़ेगा। बरेली घटना पर नये जोन मुखिया ने कहा है कि स्थानीय जिम्मेदारों से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। दोषी बच नहीं सकेंगे। सख्त कार्रवाई होगी। पत्रकारों ने जहर खुरानी गिरोह से लेकर दागी पुलिस कर्मियों, जमीनी मामलों में प्रभावी व पारदर्शी निस्तारण होने जैसे मामले नये एडीजी के समक्ष उठाये। दस जिलों के कप्तान, चार रेंज के प्रभारी रह चुके रमित शर्मा को प्रयागराज पुलिस आयुक्त पद से बरेली जोन का एडीजी बनाकर स्थानांतरित किया गया है। देर रात बरेली पहुंचे नये एडीजी ने जोन ऑफिस में जन शिकायतें सुनीं। नये एडीजी का स्वागत करने तमाम शहरवासी पहुंचे। आईजी डॉ राकेश सिंह, निवर्तमान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शिष्टाचार भेंट की। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।