सीएम योगी ने यूपी पुलिस के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह से जरायम की दुनिया के खलनायकों को दिया मैसेज : जैसी करनी वैसी भरनी ! पाप का भुक्तभोगी बनना ही पड़ता है ! गलत करेंगे तो गलत ही फल मिलेगा ! डिप्टी सीएम, चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी रहे समारोह में शामिल
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। प्रदेशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन लखनऊ में यूपी पुलिस की ओर से आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का दीप प्रज्वलित कर आगाज किया। सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम करने वाली योगी सरकार के सीएम ने कहा कि पाप का भुक्तभोगी बनना ही पड़ता है। गलत करेंगे तो गलत फल मिलेगा। मुख्यमंत्री बोले कि कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो। 2047 की पीढ़ी को हम विकसित भारत देंगे। सूबे के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी कर उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मंगल शुभकामनाएं दीं। समारोह में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न लीलाओं का मंचन करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश, लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा, आकाश कुलहरी, डीसीपी रवीना त्यागी, ओमवीर सिंह, केशव कुमार, सलमान ताज पाटिल समेत पुलिस परिवार के अन्य जिम्मेदार और तमाम अतिथियों के अलावा प्रिंट, डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिम्मेदार मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।