आधी रात पॉश इलाके में पिस्टल के साथ पकड़ा गया यूपी के चर्चित ब्लॉक प्रमुख के साले का बेटा ! इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी का छात्र है युवक ! पैरवी में जुटे रहे कुछ विधायक
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के साले के बेटे को पॉश इलाके में आधी रात संदिग्ध परिस्थिति में घूमते गिरफ्तार कर लिया। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के छात्र के पास से पिस्टल, मैगजीन व तीन कारतूस बरामद किये गए हैं। यूपी के बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व एसपी सिटी राहुल भाटी की अगुवाई में यूपी की बरेली पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाये हुए है। शहर कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशन में इंस्पेक्टर क्राइम वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार व आरक्षी अमर राठी रामपुर गार्डन इलाके में शुक्रवार रात संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वैष्णो देवी रेस्टोरेंट के पास रात डेढ़ बजे बिहारीपुर करोलान निवासी अंश यादव पुत्र सुनीत यादव पुलिस टीम को देख सकपकाया। पुलिस टीम ने अंश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके कब्जे से अवैध पिस्टल, मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किये गए हैं। दरअसल, रामपुर गार्डन पॉश इलाका है। पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी जोन में आईजी दफ्तर व जिला जज आवास से चंद कदम दूर दिनदहाड़े साढ़े आठ लाख की लूट हुई थी। हालांकि कैश बरामद होने के साथ दो लुटेरे पकड़े गए। तीसरा बदमाश अखिलेश यादव अभी फरार है। इसी घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली के नये एसएचओ दिनेश कुमार शर्मा ने रामपुर गार्डन में स्थाई पुलिस पिकेट लगाई हुई है। इसी पुलिस टीम ने आधी रात संदिग्ध परिस्थिति में घूमते अंश यादव को पकड़ लिया। पुलिस का मानना है कि अंश यादव के पकड़े जाने से बड़ी घटना टल गयी। यूपी पुलिस के मुताबिक, अंश यादव की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पता चला है कि अंश यादव यूपी के एक चर्चित ब्लॉक प्रमुख के साले का बेटा है। साथ ही इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी का छात्र है। अंश यादव पर ये अवैध पिस्टल कहां से आई, इसके पीछे उसका किसके साथ कनेक्शन जुड़ा है। इन तमाम बिंदुओं पर कोतवाली पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है। चर्चा है कि अंश यादव को थाने से ही छुड़ाने को कुछ विधायकों से लेकर अन्य नेताओं ने खूब फोन घनघनाये लेकिन पुलिस अफसरों ने एक न सुनी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।