नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

निवर्तमान आईजी डॉ राकेश सिंह को दी गई भावभीनी विदाई ! एडीजी रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने शाल ओढ़ाकर किया अभिनन्दन ! निवर्तमान आईजी बोले- मीडिया से दूरी ना बनायें अफसर ! पुलिस-पब्लिक व पत्रकार जगत ने फूल मालाओं से लादा बरेली रेंज के निवर्तमान आईजी को

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। आज गुरुवार शाम एसएसपी बरेली अनुराग आर्य व जनपद बरेली पुलिस की तरफ से डॉ राकेश सिंह के सम्मान में बेहतरीन विदाई समारोह व अभिनन्दन कार्यक्रम पुलिस लाइन बरेली में आयोजित किया गया। एडीजी रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जगप्रवेश, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, एसपी ट्रेफिक अकमल खान, एएसपी मॉविश टॉक, जेडओ यशपाल सिंह, सीओ एलआईयू विजय राना समेत जनपद बरेली पुलिस के सभी राजपत्रित अफसरों, थानेदारों के साथ ही पुलिस मित्रों, पत्रकारों, सामाजिक संस्थाओं व अमन कमेटी से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने निवर्तमान आईजी डॉ राकेश सिंह को भावभीनी विदाई दी। पुलिस अफसरों ने स्मृति चिन्ह देकर व फूलमालायें पहनाकर डॉ राकेश सिंह का स्वागत किया। शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पब्लिक, पत्रकार, पुलिस ने बुके देकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि डॉ राकेश सिंह का विदाई प्रोग्राम महज औपचारिकता भर है। डॉ राकेश सिंह पुलिस परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। अविस्मरणीय विदाई प्रोग्राम से बेहद भावुक निवर्तमान आईजी डॉ राकेश सिंह ने पुलिस, पब्लिक व पत्रकारों का अपने विदाई प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आभार जताया। निवर्तमान आईजी ने पुलिस परिवार के जिम्मेदारों से कहा कि मीडिया से बेहतर तालमेल रखें। घटनायें छुपाने की जगह वास्तविक तथ्यों से मीडिया को समय रहते अवगत करायें। डॉ राकेश सिंह बोले कि आजकल नये पुलिस अफसर मीडिया से दूरी बनाने का प्रयास करते हैं, जोकि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अफसर पत्रकारों को छोटे बड़े के भेदभाव से ना देखें। समान नजरिये से पत्रकारों का सम्मान पुलिस अफसरों को करना चाहिए। विभिन्न पत्रकारों से तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस परिवार को मिलती हैं, जोकि क्राइम कण्ट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर की दिशा में उपयोगी साबित हो सकती हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने जनपद बलरामपुर में तैनाती के दौरान बतौर सुपरविजन ऑफिसर डॉ राकेश सिंह के स्तर से एक संवेदनशील प्रकरण में मिले मार्गदर्शन का जिक्र कर उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी ने मीडिया के साथ निवर्तमान आईजी की सहयोगात्मक भूमिका को लेकर चर्चा की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी जनार्दन आचार्य, अशोक आहूजा, कदीर अहमद, जहीर अहमद, उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक गुप्ता, कृष्णगोपाल राज समेत अन्य वक्ताओं ने विचार रखे। प्रोग्राम के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी जनार्दन आचार्य के अनुरोध पर निवर्तमान आईजी डॉ राकेश सिंह ने एसएसपी अनुराग आर्य, सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव तथा जनार्दन आचार्य के साथ डांस कर विदाई समारोह में मिले अपार स्नेह की खुशी साझा की। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp